
कलेक्टर की पाठशाला में राजनीतिक दलों ने पढ़ा आदर्श आचार संहिता का पाठ
जांजगीर-चांपा. विधानसभा निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एंव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी।
उन्होने बताया कि 6 अक्टूबर से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही सरकारी कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचक आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाते हैं। वे आयोग के मातहत रहकर उसके दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री या मंत्री अब न तो कोई घोषणा कर सकेंगे, न शिलान्यास लोकार्पण या भूमिपूजन कर सकेंगे। राजनैतिक दलो के कार्यकलाप और आचरण पर निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाएगें। किसी दल या उसके प्रत्यासी को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो विभिन्न जातियों, धार्मिक और भाषाई समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ाए, घृणा और तनाव पैदा करें। राजनैतिक दल कोई ऐसी अपील जारी नहीं करेंगे, जिससे किसी की धार्मिक या जाति भावनाएं आहत होती हो।
हर गतिविधि पर रखेंगे नजर
व्यक्तिगत जीवन के ऐेसे किसी पहलू की आलोचन नहीं की जानी चाहिए, जिनका संबंध अन्य दलो के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। दलो या कार्यकर्ताओं की ऐसी कोई आलोचना भी नहीं की जानी चाहिए, जिसकी सत्यता स्थापित न हो। बैठक में एसपी नीतू कमल, जिपं सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, एएसपी पंकज चन्द्रा व अन्य मौजूद थे।
Published on:
08 Oct 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
