
डिस्पोजल गिलास फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी, डंडा व रॉड से हमला
जांजगीर-चांपा. डभरा थानांतर्गत ग्राम कटौद में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद बाप-बेटा ने मिलकर वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार थे, जिसे पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कटौद निवासी केशव प्रसाद (57) का उसका पड़ोस में रहने वाले सगे बड़े पिता कांशी प्रसाद व उसके बेटे गौरीशंकर चंद्रा का पुराना विवाद है। दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर आए दिन वाद विवाद होते रहता था। हर बार की तरह 17 मई की शाम 7.30 बजे केशव प्रसाद द्वारा घर के सामने डिस्पोजल गिलास फेकने की बात पर फिर से विवाद हो गया।
देखते ही देखते केशव चंद्रा वहां लाठी डंडा लेकर आ गया और विवाद बढऩे से आपस में लाठी, डंडा व रॉड से लड़ाई झगड़ा होने लगे। देखते ही देखते कांशी प्रसाद चंद्रा और गौरीशंकर चंद्रा ने मिलकर केशव प्रसाद चंद्रा के सिर में लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। केशव प्रसाद के बेटे छिती प्रसाद चंद्रा द्वारा डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने कांशी प्रसाद व उसके बेटे गौरीशंकर चंद्रा के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी बाप बेटा फरार थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपी को कटौद में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी व रॉड बरामद कर लिया है। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Published on:
19 May 2018 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
