3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो लाख 47 हजार रुपए का पांच क्ंिवटल तांबे की प्लेट कबाड़ी से किया गया जब्त

जब्त हुआ तांबे का प्लेट पॉवर प्लांटों में इस्तेमाल किया जाता है।

2 min read
Google source verification
दो लाख 47 हजार रुपए का पांच क्ंिवटल तांबे की प्लेट कबाड़ी से किया गया जब्त

जांजगीर-चांपा. चांपा पुलिस ने सोमवार को खिरसाली पारा चांपा के राजू कबाड़ी के कब्जे से पांच क्ंिवटल तांबे का प्लेट जब्त किया है। तांबे की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कबाड़ी को जेल दाखिल कर दिया है। जब्त हुआ तांबे का प्लेट पॉवर प्लांटों में इस्तेमाल किया जाता है। कबाड़ी का कहना है कि उसे यह तांबे का सामान किसी संदिग्ध व्यक्ति ने बेचा है। फिलहाल पुलिस संदेही की तलाश कर रही है।

Read More : कर्मचारियों की हड़ताल से नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, भटकतीं रहीं प्रसूता

चांपा पुलिस को रविवार को पेट्रोलिंग के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि खिरसाली पारा चांपा का कबाड़ी राजू पटेल पिता खेमराज (28) अपने घर में बड़ी मात्रा में चोरी का तांबे का पट्टा रखा है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम रविवार की शाम को राजू कबाड़ी के ठिकाने में घेराबंदी कर दबिश दी।

Read More : CG Utility News : पानी पीने से पहले हो जाएं सावधान, बोतल बंद पानी से निकल रहा कचरा व काई

छापेमारी के दौरान पुलिस को तांबे का बड़ा -बड़ा आधा दर्जन प्लेट मिले। प्लेट का तौल कराया गया। जिसका वजन चार क्ंिवटल 94 किलो पाया गया। तांबे की बाजारू कीमत दो लाख 47 हजार रुपए आंकी गई है।

पूछताछ के दौरान राजू पटेल ने बताया कि उसे एक संदेही युवक ने बेचा है। इस आधार पर पुलिस संदेही युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने कबाड़ी राजू पटेल को धारा 379, 41-1-4 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। कबाड़ी को जमानत नहीं मिली और उसे जेल दाखिल किया गया है। आरोपी से प्लेट के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस को और भी सामान चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है। उक्त कार्रवाई में चांपा टीआई प्रदीप आर्य, एसआई भास्कर, एएसआई बनाफर सहित उनकी टीम का योगदान रहा।