
बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरदा के आश्रित ग्राम भवरमाल मे कुमार घर से दुकालू घर की ओर सांसद मद से सीसी रोड का निर्माण कार्य महज कुछ दिन पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है और सडक अभी से ही अपने घटिया होने की जि़क्र चींख-चींख कर कह रही है 4 लाख 85 हजार 637 रूपये की लागत राशि से सड़क का निर्माण कार्य पिपरदा पंचायत के सरपंच नरोत्तम पटेल के द्वारा कुछ दिन पहले ही कराया गया है जो अब पूरी तरह से फट गई है और सड़क की जगह-जगह से गिट्टी बाहर निकल रही है जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि किस तरह से पंचायत प्रतिनिधि और जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य मे मिली-भगत कर भ्रष्टाचार की है।
निर्माण कार्य के समय कार्य स्थल से इंजीनियर नदारद रहते है और इसका पूरा फायदा सरपंच उठा लेते हैं। घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करा देते हैं जो कुछ माह में ही दम तोड़ देती है पर इन सब से अधिकारियों को मतलब नही है उन्हें तो केवल उनका कमिशन चाहिए चाहे काम कैसा भी हो। कमिशन मिलते ही घटिया काम भी अछा हो जाता है और एसडीओ इंजीनियर उसे बिना देखे ही मूल्यांकन सत्यापन कर देते है और सरपंच को घटिया निर्माण कार्य कराने का भी पूरा भुगतान हो जाता है। सरकार पंचायतों का कायाकल्प करने के लिए हर साल लाखों करोडों रूपये फंड जारी कर खर्च करती है पर पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलीभगत कर का बेहतर उपयोग के बजाये भष्ट्राचार कर अपनी जेब भर लेते है
इतनी होती है कार्यवाही
अगर किसी घटना निर्माण कार्य की शिकायत होती है तो अधिकारी केवल दो-तीन माह के लिए भुगतान रोक देते हैं, इसके बाद सांठगांठ कर सरपंच को पूरा भुगतान कर दिया जाता है। इसी वजह से सरपंच घटिया निर्माण कार्य कराने से बाज नहीं आ रहे है
- मुझे पता नही है कि कार्य कैसा हुआ है सरपंच ने अपने मन मुताबिक कार्य कराया है जाकर जायजा लिया जाएगा- आरडी साहू, उप अभियंता आरइएस
- भवरमाल के सीसी रोड की स्थिति अभी कैसी है नहीं पता देख कर बता पाऊगा- सरपंच पिपरदा, नरोत्तम पटेल
Published on:
14 May 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
