CG News: जांजगीर चांपा जिले से दिल सहला देने वाली घटना सामने आ रही है, यहां भैंसदा गांव में जमीन लेन देन के विवाद को लेकर आरोपी ने घर में घूसकर एक महिला पर टांगिया हमला कर दिया। इस दौरान कमरे के अंदर महिला का पति भी मौजूद था, पति ने बीच बचाव किया लेकिन महिला को नहीं बचा पाए।