
Crime News: रात के समय नशे के आगोश में चूर रईसजादों ने पैदल चल रहे अफरीद के एक व्यक्ति को गाली-गलौच देते हुए चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि मृतक का कोई कुसूर नहीं था। सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग हैं। पुलिस ने दो नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार की पतासाजी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 17 मार्च की सुबह सारागांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अफरीद दर्रीपारा आम गली में अफरीद निवासी आंगन केंवट को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से वारकर चोट पहुंचाकर हत्या करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना में साइबर सेल द्वारा घटना स्थल अफरीद सारागांव से रायगढ़, चापा, जांजगीर जाने वाले रास्ते के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। अज्ञात आरोपी के आने व जाने वाले रास्ते को चिन्हांकित किया गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर लगाया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि घटना घटित करने में नाबालिग शामिल हैं। जिसको सुरक्षार्थ बारीकी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें बताया कि हम लोग अच्छे दोस्त हैं, एक साथ घूमते फिरते हैं।
17 मार्च रात करीब 12.30 बजे आपस में सलाह होकर सारागांव की ओर से गाड़ी चलाकर घूम फिरकर आते हैं, कहकर निकले थे। हम लोग धारदार लोहे का चाकू अपने पास रखे थे। हम लोग घुमते फिरते हुए कार से घठोली चौक की ओर होते हुए एनएच 49 अफरीद सारागांव की ओर गए। सारागांव रोड में स्थित ढाबा से कुछ दूर आगे मेनरोड पर गए। वहां से कार को मोड़कर वापस अफरीद मोड एनएच 49 के पास पहुंचे। वहीं पर कार को रोककर हम लोग बाथरूम करने के लिए नीचे उतरे, तभी एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। जिसे हम लोग गाली देते हुए पुछे तू कौन है, तो वह बोला भैया गाली क्यों दे रहे हो।
हम लोग बोले गाली नहीं तुझे मार पड़ेगी बोलकर नाबालिग आवेश में आकर उसे हाथ मुक्का से मारपीट किए। हत्या करने की नियत से चाकू से उसके पीठ एवं पेट की ओर मारा व हाथ मुक्का से मारपीट किए, फिर वे लोग अपनी कार में बैठकर एक साथ वापस घर चले गए। नाबालिगों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। 24 मार्च को किशोर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में एक अन्य नाबालिग भी शामिल है, जिसकी पतासाजी जारी है।
Crime News: रात के समय नशे सभी बिगडैल रइसजादे नशे के आगोश में कार में रात में घूम रहे थे और साथ में चाकू सहित अन्य हथियार भी पकड़े हुए थे। अगर समय रहते पुलिस जाग जाती और रात में बेवजह घूमने वाले नशेड़ियों पर कार्रवाई होती तो शायद यह घटना नहीं घटती। उस युवक का क्या दोष है, वह बेचारा काम निपटाकर वापस अपना घर लौट रहा था। बिगड़ैल बेटों ने नशे में चूर बेवजह मौत के घाट उतार दिया।
Published on:
25 Mar 2025 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
