12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़

CG News: धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी पूरे शबाब पर रहा। पुष्य नक्षत्र के बाद एक बार फिर व्यवसाय के लिए शुभ मुहुर्त आया था।

2 min read
Google source verification
Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़

Diwali 2023: धनतेरस की धूम, बाजार में बूम, देर रात तक दुकानों में रही ग्राहकों की भीड़

जांजगीर-चांपा। CG News: धनतेरस को लेकर बाजार में खरीदारी पूरे शबाब पर रहा। पुष्य नक्षत्र के बाद एक बार फिर व्यवसाय के लिए शुभ मुहुर्त आया था। धनतेरस के अवसर पर जिले में करीब 15 करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। व्यापारियों ने धनतेेरस के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। लोगों ने भी इस दिन शुभ मुहुर्त में खरीददारी करने एडवांस बुकिंग करा ली थी। सोना-चांदी, बर्तन, कपड़ों, वाहन के साथ दूसरी वस्तुओं की भी जमकर बिक्री हुई। सराफा बाजार में पूरे दिन रौनक रही।

यह भी पढ़ें: CG News: कस्टम मिलिंग-परिवहन का भुगतान नहीं, मामला निराकृत करने निर्देश

खासकर महिलाओं की भीड़ पूरे दिन ज्वेलरी दुकानों में लगी रही। पूजा के लिए लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के भी जमकर खरीदे। कुछ दुकानों में तो शाम के बाद सोने के सिक्कों की कमी भी पड़ गई थी। सराफा व्यापारियों की मानें तो जिलेभर में करीब 8 करोड़ का कारोबार हुआ। इसी तरह आटोमोबाइल्स में करीब 5 करोड़ और इलेक्ट्रिानिक्स में 2 करोड़ का अनुमानित कारोबार जिलेभर में हुआ। बर्तन, सजावटी सामान, फर्नीचर और कपड़े की बिक्री भी जमकर हुई। बर्तन दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां व कांसे, स्टील के बर्तन की अधिक मांग रही। लोगों ने इस दिन बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी की। इसके लिए महीने भर पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा

सड़क पर सामान, लोग हुए हलाकान

शहर में अतिक्रमण रोकने ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई तमाम कोशिशों पर धनतेरस को व्यापारियों ने पानी फेर दिया। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए दीपावली के पूर्व सारे प्रयास निरर्थक साबित हो रहा है। क्योंकि व्यापारियों ने सड़क तक टेंट लगा लिए और दुकान का सामान सड़क तक बिखरा दिया। इस वजह से शाम से ही कचहरी चौक से लेकर नेताजी चौक व लिंक रोड में जाम की स्थिति बन गई। व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस नजर ही नहीं आए।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: धोती-कुर्ता छोड़ अब जींस और शर्ट में दिखने लगे प्रत्याशी