
आंधी-तूफान में इस पेड़ के नीचे रहने वाले लोगों को सताता है मौत का डर, जानें वजह...
जांजगीर-चांपा. नैला जांजगीर का वार्ड क्रमांक चार के मेन रोड पर स्थित एक सूखे पीपल का पेड़ गिरने का डर वार्डवासियों को सता रहा है। आंधी-तूफान से कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में इसकी सुध लेने के लिए वार्ड पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
गौरतलब है कि खम्हरीया पारा स्थित पीपल का पेड़ पूरी तरह सूख गया है। वार्डवासियों ने बताया कि यह पीपल का पेड़ कई सालों से सूख गया है, लेकिन पार्षद को भी बताने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले राहगीर आंधी-तूफान के समय दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
इसे लेकर न तो पार्षद ही ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है। पीपल के पेड़ के नीचे कई मकान भी बना हुआ है। यहां रहने वाले लोगों को हमेशा हवा चलने पर दुर्घटना का भय सताता है। आए दिन हल्की हवाएं चलने से भी सूखी टहनियां टूटकर सड़क पर गिरती है।
पिछले दिनों से आंधी व बारिश से कई वृक्षों की टहनियां सड़क पर जा रहे वाहनों पर गिर गईं, गनीमत रही किसी का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वार्डवासियों ने बताया कि पिछले दिनों तेज आंधी चलने से टहनियां एक कार पर गिरने से कार का शीशा टूट गया था। समय के मुताबिक इनकी मियाद खत्म हो चुकी है। वृक्षों पर पत्ते झड़ चुके हैं। केवल सूखी टाहनियां ही बची हैं। ये सूखी टहनियां राहगीरों के लिए हर वक्त परेशानी का सबब बनी हुई है। खासकर तेज आंधी वाले दिनों में ये टहनियां टूटना शुरू हो जाती हैं। कई राहगीर सिर पर टहनियां लगने से घायल भी हो चुके हैं।
-नगर पालिका की माध्यम से डीएफओ मेडम को कई बार जानकारी दे चुका हूं। इसके पूर्व में दिनेश कोसिया सीएमओ को भी जानकारी दिया जा चुका है और वे खुद भी स्पॉट में जाकर देख चुके हैं- अरमान खान, पार्षद वार्ड क्रमांक-4
Published on:
19 May 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
