
करंट की चपेट में आने से मजदूर तो सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
जांजगीर-चांपा. जिले में शनिवार को अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम सकर्रा में करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना चांपा में हुई जहां दो बाइक की आपस में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस जांच करने जुट गई है।
पहली घटना मालखरौदा के सकर्रा के पास हुई। पुलिस ने बताया कि सकर्रा निवासी बबलू सिदार ट्रैक्टर में मजदूरी का कार्य करता था। वह शनिवार की सुबह ट्रैक्टर से मुरूम लेकर सकर्रा बस स्टैंड के पास मुरूम अनलोड कर रहा था। ट्रैक्टर की ट्राली 11 केवी तार की चपेट में आ गई। इससे मजदूर करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना चांपा मेन रोड की है। स्टेशन रोड चांपा के गट्टानी लोहा दुकान के पास शनिवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इससे एक बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट आने से वह गंभीर हो गया। उसे बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार चांपा सिवनी निवासी दुर्गेश राठौर पिता सहदेव (17) शनिवार की सुबह किसी काम से चांपा आया था। वह काम कराकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। दोनों बाइक की इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों सड़क किनारे छिटकर गिर पड़े। दुर्गेश के सिर में गंभीर चोटें आने से उसे तत्काल इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाकारित बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
Published on:
19 May 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
