28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janjgir Champa: नहर में तैरते हुए मिला दिव्यांग युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

CG News: मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा माइनर में रविवार की सुबह एक दिव्यांग युवक की नहर पर तैरते लाश देखी गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। घटना की सूचना मुलमुला पुलिस को दी गई। मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Janjgir Champa: नहर में तैरते हुए मिला दिव्यांग युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Janjgir Champa: नहर में तैरते हुए मिला दिव्यांग युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Chhattisgarh News: मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा माइनर में रविवार की सुबह एक दिव्यांग युवक की नहर पर तैरते लाश देखी गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। घटना की सूचना मुलमुला पुलिस को दी गई। मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंचकर शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। युवक के शरीर में चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षाएं आज से, स्टूडेंट्स ऐसे करें तैयारी, बोर्ड में सफलता की 100% गारंटी

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। मुलमुला पुलिस के अनुसार मनमोहन केंवट पिता पुनाऊ केंवट उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी बनाहिल जिसका शव लगरा माइनर में सुबह 8 बजे मिला। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। फोटो सोशल मीडिया में डला तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई।

जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है। बनाहिल के ग्राम वासियों ने बताया कि मृतक रोजाना नहर पर नहाने जाता था और उसे तैरते भी आता था। लेकिन वह बहा कैसे यह जांच का विषय है।