
जांजगीर-चांपा. केएसके महानदी पावर प्लांट ने भू-विस्थापितों को 23 अप्रैल को तय बैठक के अनुसार एसडीएम कार्यालय जांजगीर में कंपनी प्रबंधन और छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ, हिन्द मजदूर सभा और जिला प्रशासन की त्रिपक्षीय वार्ता हुई । जिसमें बड़ी उठापटक के बाद केएसके प्रबंधन भू-विस्थापितों को नियुक्ति पत्र देने की लिए राजी हुई ज्ञात हो कि भू-विस्थापितों को पहले ठेका कम्पनियों में भेज दिया गया था जिससे मजदूरों को ग्रेज्युटी नहीं मिलता बार-बार ठेकेदार बदलने से मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता जिसके बाद केएसके प्रबंधन ने स्वयं नियुक्ति पत्र देने के लिए सहमति प्रदान की और विभिन्न मुद्दों के लिए कंपनी और कर्मचारियों के लिए कमेटी बनेगी, जिसमें किसी भी मजदूर से सम्बंधित समस्याओं को कर्मचारियों के प्रतिनिधि उस कमेटी में उठा कर मजदूरों का पक्ष रख सकते है अब 5 मई को कंपनी नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह, एसडीएम अजय उरांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्राए एसडीओपी उदयन बेहार, संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ साहू, महामंत्री शेरसिंह राय, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश लहरे, उपमहामंत्री बलराम गोस्वामी, उपाध्यक्ष रवि नोरगे, मूलचन्द नोरगे, विनोद जोशी, लोभन साहू, रामनाथ केवट, मुकेश केवट, ज्वाला पाटले, कंपनी प्रबन्धन से प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीपी राव, प्लांट सुनील पुनिया, वेणुगोपाल घनश्याम मिश्रा के ओझा आदि उपस्थित थे।
Published on:
24 Apr 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
