3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ तो करिये कलेक्टर साहब 90 करोड़ की सड़क में धंस गया ट्रक का पहिया, निराधार है ये रोड

घटिया सड़क बनाई जा रही

2 min read
Google source verification
घटिया सड़क बनाई जा रही

घटिया सड़क बनाई जा रही

जांजगीर-बलौदा. छत्तीसगढ़ रोड डवलपमेंट कर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीआरडीसी) के द्वारा 90.73 करोड़ रुपए की लागत से इस तरह की घटिया सड़क बनाई जा रही है कि उसमें मिट्टी की रोड की तरह गाडिय़ा फंस रही हैं।

सीपत से लेकर बलौदा होते हुए उरगा मार्ग तक बन रही यह सड़क घटिया निर्माण की चरम सीमा को पार कर चुकी है। इसके गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन विधानसभा में भी पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से सवाल जवाब कर चुके हैं, उस समय उन्होंने इस सड़क के गुणवत्ता युक्त कार्य होने का दावा किया था, लेकिन मंत्री मूणत के दावे की पोल यह सड़क पूरी तरह से खोल रही है।


एक इंजीनियर के मुताबिक सड़क बनाने के लिए सबसे पहले इतना मजबूत बेस तैयार किया जाता है कि जब उसके ऊपर डामरीकरण किया जाए तो उसकी क्षमता के मुताबिक या उससे ऊपर लोड लेकर वाहन चलते तो वह सड़क धंसे नहीं भले ही अधिक आवागमन में उखड़ जाए, लेकिन यदि बेस वर्क हो जाने के बाद उसमें कोई ट्रक या हाइवा का पहिया धंस गया है तो इससे साफ है कि ठेकेदार ने बेस वर्क में जमकर भ्रष्टाचार किया है।

आपको यह भी बता दें कि पत्रिका ने एक अरब रुपए से मात्र नौ करोड़ रुपए कम की लागत से बन रही इस सड़क के बेस को लेकर कई सवाल उठाए थे। रायपुर की चीफ इंजीनियर की टीम ने यहां जांच में घटिया मिट्टी की फिलिंग पाए जाने पर मिट्टी को उखड़वाया भी था, लेकिन ठेकेदार ने फिर से वहां घटिया मिट्टी फिल कर उसके ऊपर जीएसबी मटेरियल से बेस कर दिया। इसका खामियाजा बलौदा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है।

यहां मंगलवार रात एक ट्रेलर ओरआर 23 ई 7114 का पहिया बलौदा के भैंसा बाजार के पहले आईसेक्ट कंप्यूटर के सामने धंस गया और बड़ी मसक्कत से बुधवार को उसे वहां से निकाला जा सका। ट्रेलर को फंसा देखकर लोग ठेकेदार और शासन प्रशासन को कोसते रहे।

Read more : जर्जर स्कूल भवन में जोखिम के बीच नौनिहाल ले रहे शिक्षा, विभाग भी है मौन


डामरीकरण के बाद उखड़ रही सड़क
इससे पहले भी पत्रिका ने इस सड़क का एक और सच प्रकाशित किया था कि उसने चंद दिन पहले जहां डामरीकरण कर डाला है वहां की सड़क उखडऩे लगी है। उसके बाद सीजीआरडीसी के अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया और ऊपर यह रिपोर्ट भेज दी थी कि वहां कोयले के वाहन अधिक चलने से ऐसा हुआ है। इससे साफ है कि शासन ने यह सड़क क्षेत्र की वास्तविकता को देख कर नहीं बनाई।


-निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने की जानकारी मिली है। मैंने इसकी जानकारी मंगाई है। साथ ही जांच के लिए सीजीआरडीसी को पत्र लिखा गया है। जल्द टीम भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा।
-नीरज बनसोड़, कलेक्टर, जांजगीर