3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपी ने कहा- पत्नी रात भर किसी अन्य पुरुष से करती थी बात, बहन नहीं लौटा रही थी रुपए, इसलिए कर दी हत्या

ननद व भाभी की आग से जलकर हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस डबल मर्डर को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद घर के मुखिया ने दिया

2 min read
Google source verification
आरोपी ने कहा- पत्नी रात भर किसी अन्य पुरुष से करती थी बात, बहन नहीं लौटा रही थी रुपए, इसलिए कर दी हत्या

जांजगीर-चांपा. नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम कटौद में ननद व भाभी की आग से जलकर हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस डबल मर्डर को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद घर के मुखिया ने दिया। उसी ने अपनी पत्नी व बहन की हत्या कर उन्हें जिंदा जला दिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि दो अप्रैल की सुबह 5.30 बजे ग्रामीणों ने परमेश्वर की पत्नी प्रमिला (25) बहन परमेश्वरी (30) को जिंदा जलते देखा था। दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने जांच के दौरान डाग स्क्वायड, एफएसएल की टीम भी बुलाई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर यह पता चल गया कि महिलाओं की हत्या की गई थी।

Read More : तीन महीने के भीतर अगर ठेकेदार ने नहीं किया ये काम तो होगी ऐसी कार्रवाई, पढि़ए खबर...

पुलिस को पीएम रिपोर्ट में यह जानकारी मिली कि दोनों को पहले मारा गया उसके बाद उन्हें आग से जलाया गया है। घटना के बाद से परमेश्वर फरार था। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने सोमवार को परेश्वर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी रात-रात भर किसी अन्य पुरुष से मोबाइल में बात करती थी। इसके कारण वह उससे नफरत करता था। वहीं उसकी बहन उससे ढाई लाख रुपए लेकर वापस नहीं कर रही थी। जिसके चलते उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
परमेश्वर कशडोल जाने के लिए निकला था। वह रात को तीन बजे कशडोल से वापस आने के बाद उसने सबसे पहले अपनी पत्नी को करंट लगाया और उसके बाद उसका गला दबा दिया। इसके बाद उसे बिस्तर में सुलाकर अपनी बहन का गला दबा दिया। दोनों को बिस्तर में लिटाकर दोनों शवों में पेट्रोल छिड़कर दिया और आग लगा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह रात तीन बजे घर से भाग निकला। वह सोच रहा था कि उसे गांव में न पाकर किसी को शंका नहीं होगी। लेकिन उसकी चालाकी के चलते ही पुलिस ने उस पर शंका जाहिर कर दी।