30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनदेखी : विद्युत विभाग के अधिकारियों को पता नहीं कि उपभोक्ता हैं परेशान, दर्जनों गांव तीन दिनों से अंधेरे के आगोश में

उपभोक्ता बिना बिजली के खासे परेशान

3 min read
Google source verification
उपभोक्ता बिना बिजली के खासे परेशान

उपभोक्ता बिना बिजली के खासे परेशान

जांजगीर-चांपा. अकलतरा विकासखंड के ग्राम हरदी सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत व्यवस्था पिछले तीनों से पूरी तरह से चरमराई हुई है। उपभोक्ता बिना बिजली के खासे परेशान है।

इधर समस्या को सुधारने की जगह विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेन लाइन के तीन बड़े खंभे टूट गए हैं, जिसके चलते विद्युत व्यवस्था बदहाल हुई है। उनका कहना है कि जल्द ही इसे सुधार लिया जाएगा। वहीं विभाग में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि विद्युत विभाग के पास न तो पर्याप्त विद्युत केबल है और न ही खंभा। डिमांड भेजने के बाद भी उनके द्वारा तार और खंभा नहीं दिया जा रहा है।

इसके चलते वह इस समस्या को नहीं सुधार पा रहे हैं। इससे साफ है कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने के लिए तो सजग है, लेकिन उन्हें सुविधा देने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इससे विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत हरदी वह उसके आसपास के गांवों की बात की जाए तो यहां विद्युत पोल टूट आंधी व बारिश में टूट गए हैं।

इसके कारण ग्रामीण अंचल में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिनों से बिजली बंद होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शासन ने ग्राम हरदी में लोगों को विकास के सपने दिखाने मात्र के लिए सबस्टेशन का निर्माण कराया है,

जबकि हकीकत यह है कि यह सबस्टेशन मात्र दिखावा बनकर रह गया है। इस सबस्टेशन से हरदी सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई होती है। इतने बड़े क्षेत्र में बिजली सप्लाई होने के बाद भी विभाग ने सबस्टेशन में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं दी है।

गांव के कुछ जानकारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सबस्टेशन में अलग-अलग गांवों के लिए एवी स्विच का होना जरूरी है। ऐसे में यदि एक गांव की बिजली सप्लाई खराब होती है तो उस गांव का एवी स्विच गिराकर अन्य गांव में बिजली सप्लाई दी जा सकती है। ऐसा न होने से एक गांव में खराबी होने मात्र से एक साथ दर्जनों गांवों के लोगों को बिजली गुल होने की समस्या का सामना करना पड़ता है।


इतनी बड़ी लापरवाही विभाग के द्वारा करने से सब स्टेशन होने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्षों से लगातार एवी स्वीच लगाने की मांग उनकी द्वारा की जा रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी मांग को अनसुना करते आ रहे हैं।


एई व जेई है वहीं के
ग्राम हरदी महामाया के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में बड़े-बड़े पोस्ट में पदस्थ एई व जेई हरदी गांव के ही रहने वाले हैं, इसके बाद भी गांव की दशा में सुधार नहीं हो रहा है। हरदी गांव निवासी प्रीति साहू का कनहा है कि जो लोग जिस गांव की मिट्टी में पले बढ़े, जहां उनके नात रिश्तेदार रहते हों इसके बाद भी वहां बिजली देने के लिए वह ईमानदारी से काम न करें तो फिर इससे साफ है कि वह अन्य गांव या क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने कोई काम नहीं करते होंगे।


आदर्श व शिक्षित गांव
ग्राम हरदी महामाया शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी है। आदर्श व शिक्षित गांव होने के चलते आज तक सबस्टेशन में विद्युत व्यवस्था को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है, लेकिन अब यहां के लोगों का सब्र टूट रहा है और वह इसे लेकर आंदोलने तक के लिए तैयार हैं।


अंधेरे व गर्मी से ग्रामीण व बच्चे हलाकान
बिजली व्यवस्था चरमरा जाने से तीन दिनों में हालत यह हो गई है कि गांव के लोग पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। वहीं बारिश का मौसम में रात के अंधेरे में सांप-बिच्छु का डर अलग सता रहा है। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी व उमस से डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। भीषण गर्मी के इन परेशानियों को देखते हुए अब ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली 24 घंटे के भीतर नहीं सुधरी तो तो वे बलौदा जर्वे मार्ग में चक्काजाम करने को मजबूर होंगे।