
Breaking : गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, घर के लोगों ने भाग कर बचाई जान
जांजगीर-चांपा. चांपा के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दे दी है। मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग इतनी भीषण है कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई। फिलहाल दमकल की गाडिय़ां और चांपा पुलिस आग में काबू पाने की कोशिश में लगी है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चांपा के सदर बाजार स्थित अनमोल स्वीट में अचानक गैस सिलेंडर फटने की आवाज आई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी जिसमें घर के लोगों ने भाग कर जान बचाई तथा रिहायशी इलाका होने के कारण सदर बाजार के लोगों ने तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ां तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल सा हो गया है। आग ने पड़ोस की दुकानों को भी लिया अपनी चपेट में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल चांपा पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Published on:
09 Nov 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
