24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, घर के लोगों ने भाग कर बचाई जान

- आग इतनी भीषण है कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई। फिलहाल दमकल की गाडिय़ां और चांपा पुलिस आग में काबू पाने की कोशिश में लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking : गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, घर के लोगों ने भाग कर बचाई जान

Breaking : गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, घर के लोगों ने भाग कर बचाई जान

जांजगीर-चांपा. चांपा के सदर बाजार में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दे दी है। मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग इतनी भीषण है कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई। फिलहाल दमकल की गाडिय़ां और चांपा पुलिस आग में काबू पाने की कोशिश में लगी है।

Read More : अंडरवियर खरीदने के बहाने बसपा नेता व व्यवसायी के मासूम बेटे का बलपूर्वक अपहरण की कोशिश, लोगों ने दौड़ाया तो मासूम को फेंक कर भागे

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चांपा के सदर बाजार स्थित अनमोल स्वीट में अचानक गैस सिलेंडर फटने की आवाज आई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी जिसमें घर के लोगों ने भाग कर जान बचाई तथा रिहायशी इलाका होने के कारण सदर बाजार के लोगों ने तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाडिय़ां तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल सा हो गया है। आग ने पड़ोस की दुकानों को भी लिया अपनी चपेट में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल चांपा पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।