23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूट धागा गोदाम में आग लगने से तीन लाख का सामान जलकर राख

- पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आग कैसे लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जूट धागा गोदाम में आग लगने से तीन लाख का सामान जलकर राख

जांजगीर-चांपा. ग्राम पंचायत बिर्रा के भाठांपारा मे कल्याण बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष भोला देवागंन (55) अपने परिवार के साथ रहकर बुनकरी का काम करके परिवार का पालन पोषण करता है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर ने अपने ट्रक में जूट धागा को लोडिंग करके 24 मार्च को ट्रक मेें जूट धागा कल्याण बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष भोला देवागंन के मकान पहुंचा। अपने घर के सामने गोदाम में जूट धागा का स्टॉक लगा रखा था।

विवाह का सीजन होने के कारण बुनकरों को जूट धागा का वितरण नहीं कर पाया था। अपने मकान के गोदाम में रखी जूट धागा में आग लगने से करीबन तीन लाख राशि का सामान जलकर राख हो गया। कल्याण बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष भोला देवांगन ने पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस के अनुसार 14 अप्रैल की रात 7.30 बजे सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में टीवी देख रहे थे। अचानक घर के सदस्यों की नजर गोदाम की ओर पड़ी तो देखा की गोदाम से धुआं निकल रहा है।

गोदाम की तरफ लोगों ने इशारा करते हुए शोर मचाया पर लोग जब तक आग बुझाते तब तक गोदाम में रखे 90 नग जूट धागा व लकड़ी साड़ी व शर्ट समेट लकड़ी के आलमारी सभी सामान जलकर खाक हो गया था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आग कैसे लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।