23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही रात तीन घरों का ताला टूटने से ग्रामीणों में दहशत, पढि़ए क्या-क्या ले गए चोर

- सिलसिलेवार चोरी की वारदात से ग्रामीण दहशतजदा हैं। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Apr 15, 2018

एक ही रात तीन घरों का ताला टूटने से ग्रामीणों में दहशत, पढि़ए क्या-क्या ले गए चोर

जांजगीर-चांपा. नैला चौकी अंतर्गत ग्राम सरखों में एक ही रात तीन घरों का ताला सिलसिलेवार टूट गया। अज्ञात चोरों ने तीन घरों से तकरीबन दो लाख रुपए का माल पार कर दिया। सिलसिलेवार चोरी की वारदात से ग्रामीण दहशतजदा हैं। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

नैला पुलिस के मुताबिक ग्राम सरखों में शनिवार.रविवार की दरम्यिानी रात तीन घरों से सिलसिलेवार चोरी हो गई। चोरों ने पहला निशाना नेतराम राठौर के घर में लगाया। यहां से चोरों ने 30 नग कीमती साड़ीए पेंट.शर्ट नगदी रकम 10 हजार व सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन 30 हजार रुपए का माल पार कर दिया।

Read More : पार्किंग की व्यवस्था करने में रूचि नहीं दिखा रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान, इधर नोटिस के बाद भी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

इसी तरह दूसरी वारदात जीवराखन श्रीवास के घर में लगाया। यहां से एक लाख 30 हजार रुपए नगदीए जेवर समेत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का माल पार कर दिया। इसी तरह तीसरी वारदात चोरों ने डॉण् अरविंद मलहोत्रा के घर में अंजाम दिया। चोरों ने यहां से सोने चांदी के जेवर समेत 15 हजार रुपए का माल पार कर दिया। तीन.तीन चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

पीडि़तों ने मामले की सूचना नैला पुलिस को दी। नैला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457ए 380 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नैला चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रहे हैं।

कन्हाईबंद में भी हुई चोरी
सप्ताह भर पहले चोरों ने नैला चौकी अंतर्गत ग्राम सरखों से सटे सिवनी व कन्हाईबंद में हुई चोरी का सुराग नहीं लगा पाई है। यहां से चोरों ने मंदिरों की मूर्तियों में लगे जेवरों को पार किया था। जिसका सुराग आज तक नहीं लगा। जबकि मंदिरों में चोरी की जांच खुद डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो कर रहे हैं।