18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर दर्जनों मवेशियों को भारी वाहन ने लिया चपेट में, पांच की दर्दनाक मौत

- मवेशियों की सुरक्षा के लिए न तो मवेशी मालिक गंभीर दिखाई पड़ते है और न ही वाहन मालिकों को स्पीड नियंत्रण से सरोकार रहता।

2 min read
Google source verification
नेशनल हाइवे पर दर्जनों मवेशियों को भारी वाहन ने लिया चपेट में, पांच की दर्दनाक मौत

नेशनल हाइवे पर दर्जनों मवेशियों को भारी वाहन ने लिया चपेट में, पांच की दर्दनाक मौत

जांजगीर-चांपा. नेशनल हाइवे 49 पर मवेशी हर रोज चीटिंयों की तरह रौंदे जा रहे हैं। हर रोज की भांति सोमवार की सुबह भी दर्जनों मवेशियों को अमरताल बनारी के पास भारी वाहन अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर होने से जिला पशु चिकित्सालय लाया गया है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए न तो मवेशी मालिक गंभीर दिखाई पड़ते है और न ही वाहन मालिकों को स्पीड नियंत्रण से सरोकार रहता। इसके चलते मवेशियों सड़क पर हर रोज रौंदे जाते हैं। इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है। इस मार्ग में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

अकलतरा रोड मवेशियों के लिए काल का गाल बनते जा रहा है। जांजगीर से लेकर अकलतरा तक सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। चाहे बनारी अमरताल के पास हो या बीच शहर जांजगीर में हो। इतना ही नहीं बनारी के राइस मिल के पास भी मवेशियों का जमावड़ा रहता है। मवेशी मालिक दूध के शौक में मवेशी तो पालते हैं, लेकिन दूध निकालने के बाद मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं। यही मवेशी सड़क पर आराम करते हैं। इधर हाल ही में नेशनल हाइवे की सड़क भी चमचमाती बनी है। जिसमें वाहनों की स्पीड भी तेज रहती है।

Read More : फर्जी केसीसी चेक जारी कर किसानों के खाते से निकाली रकम, इसके बाद भी प्रबंधक कुर्सी पर तैनात

वाहन चालक आपा खो बैठते हैं। इससे दुर्घटना होती है। हर रोज की तरह सोमवार को भी बनारी रोड के अमरताल नेशनल हाइवे की सड़क पर अज्ञात वाहनों ने दर्जनों मवेशियों को रौंद दिया। मौके पर पांच मवेशियों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर होने से उसे जिला पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पाकर जांजगीर पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी व करणी सेना के लोग मौके पर पहुंचे और ऐसे वाहनों का पता लगाने की मांग की। इधर मृत शवों को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है। दो गंभीर रूप से घायल मवेशी का इलाज किया जा रहा है।