19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलमारी उठाकर ले गए चोर, पर तोड़ नहीं पाए लॉकर, इतने हजार का माल पार होने से बचा

चोर आलमारी को बाड़ी में सही सलामत छोड़कर भाग निकले, आलमारी में सोने चांदी के जेवर समेत 80 हजार का माल रखा हुआ था।

2 min read
Google source verification
आलमारी उठाकर ले गए चोर, पर तोड़ नहीं पाए लॉकर, इतने हजार का माल पार होने से बचा

आलमारी उठाकर ले गए चोर, पर तोड़ नहीं पाए लॉकर, इतने हजार का माल पार होने से बचा

जांजगीर चांपा. कोतवाली थानांतर्गत ग्राम पंचायत खोखरा केबुटरी तालाब के सामने रहने वाले लखेश्वर राठौर के घर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को चोरों ने धावा बोल दिया। घर मे दो सदस्य सोए हुए थे फिर भी चोर हिम्मत करके घर में रखे आलमारी को उठाकर कुछ दूर ले जाने में कामयाब हो गए, लेकिन वे आलमारी के लॉकर को तोड़ नहीं पाए। चोर आलमारी को बाड़ी में सही सलामत छोड़कर भाग निकले। जबकि आलमारी में सोने चांदी के जेवर समेत 80 हजार का माल रखा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार लखेश्वर राठौर के घर चोर चोरी करने के लिए घुसे थे। चोर जब लॉकर तोड़ नहीं पाए तो आलमारी को ही उठाकर घर के पिछवाड़े में ले गए। वे लॉकर को तोडऩा चाह रहे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। जबकि आलमारी मे 25 से 30 हजार रुपए नगद और 50 हजार के करीब जेवर था। घर के सदस्य जब सुबह उठकर घर में देखा तब आलमारी गायब था। आस पास में नजर लगाकर देखे तब आलमारी घर के कुछ दूरी पर उन्हीं के बाड़ी में पड़ा था।

Read More : Video- लोहे की खिड़की तोड़कर महिला व बच्चे को हाथी ने सूंड़ से निकाला, फिर पटक कर ले ली जान, ग्रामीणों में दहशत

लखेश्वर राठौर ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी व उनकी टीम जांच के लिए घर पहुंच गई। वहीं डॉग स्क्वायड भी लाया गया। पुलिश छान बीन कर रही है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि चोर स्थानीय हैं, जिन्होंने घर में रेकी की है इसके बाद वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल चोरी का सुराग लगाया जा रहा है। स्थानीय स्तर के संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।