
पुलिस का सायरन सुन व काफिले को गलियों में आता देख सहम गए लोग, इसलिए किया जा रहा फ्लैगमार्च
जांजगीर-चांपा। जैजैपुर व चंद्रपुर की सड़कों में सोमवार को उस वक्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब पुलिस के सायरन बजते वाहनों का काफिला गांव की गलियों से होते हुए गुजरा। वाहनों के ऊपर हथियार से लैश सुरक्षा बलों के जवान नजर आए। पहले तो लोग सहम गए और किसी बड़ी घटना होने का अंदेशा लग रहा था, बाद में उन्हें पता चला कि पुलिस विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए फ्लैगमार्च कर रही है। दरअसल विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों ने सोमवार को जैजैपुर से चन्द्रपुर तक लगभग 55 किलोमीटर तक फ्लेगमार्च किया। सुरक्षा बलों ने यह फ्लेगमार्च प्रदेश में पहली बार इतनी लंबी दूरी तक किया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ ने जैजैपुर में फ्लेगमार्च को हरी झण्डी दिखाकर चन्द्रपुर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बनसोड़ ने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान मतदाता का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। मताधिकार का प्रयोग से लोकतंत्र मजबूत होता है। साथ ही लोकतंत्र के संचालन के लिए उपयुक्त जनप्रतिनिधि का निर्वाचन भी संभव होता है। इसके लिए उन्होंने निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता को बिना किसी प्रलोभन के और भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।
फ्लेगमार्च में सुरक्षाबलों ने भी बीच-बीच में रूककर मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने की भी अपील की। इस अवसर पर एसपी नीतू कमल, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, सक्ती एसडीएम इन्द्रजीत बर्मन, एएसपी पंकज चंद्रा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
15 Oct 2018 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
