29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान खरीदी में 2.51 करोड़ का फर्जीवाड़ा, अपराध दर्ज होते ही मोबाइल बंद कर ये पांचों आरोपी फरार

Fraud in Paddy Purchase: पत्रिका द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत तुलसी व किरीत धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी में फर्जीवाड़े (Forgery in Paddy Purchase) को किया था उजागर, खबर छपने के बाद कलक्टर (Collector) ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई के दिए थे निर्देश, खरीदी प्रभारी समेत 5 के खिलाफ दर्ज कराया गया अपराध

2 min read
Google source verification
Fraud in Paddy purchase

Paddy purchase center

जांजगीर-चांपा. Fraud in Paddy Purchase: जिले के दो धान खरीदी केेंद्रों में 2 करोड़ 51 लाख रुपए के फर्जीवाड़े की पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्टकर्ता जिला नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय ने नवागढ़ पुलिस को जो दस्तावेज सौपे हैं उसमें तुलसी सोसायटी में तकरीबन डेढ़ करोड़ व किरीत सोसायटी में 1 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा (Forgery) की गई है। फिलहाल पुलिस ने धान खरीदी प्रभारी, कंप्यूटर आपरेटर व तहसील कार्यालय के फर्जी पंजीयन करने वाले कंप्यूटर आपरेटर सहित 5 आरोपियों के खिलाफ नवागढ़ थाने में चार सौ बीसी का मामला दर्ज किया गया है।


पत्रिका द्वारा धान खरीदी में भ्रष्टाचार की खबर लगातार चलाई गई। कलक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

इधर मंगलवार की देर रात एफआईआर दर्ज होते ही पांचों आरोपी फरार हो गए हैं। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है। बुधवार की सुबह पुलिस ने उनके ठिकानों में दबिश दी लेकिन वे अंडरग्राउंड हो गए। पुलिस अधिकारियों ने उनकी तलाशी के लिए अलग अलग टीम गठित कर दी है।


ये है मामला
नवागढ़ ब्लाक के तुलसी व किरीत सोसायटी में सरकारी भूमि का फर्जी तौर पर पंजीयन कर दर्जनों लोगों ने 2 करोड़ 51 लाख रुपए के धान की बिक्री कर दी है। पत्रिका ने इसकी पांच दिनों तक सिरीज चलाई। खबर छपने के बाद कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।

जांच में मामला सही पाए जाने पर कलेक्टर के आदेश का परिपालन करते हुए नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय एवं उनकी टीम नवागढ़ थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : खरीदी केंद्र के 2 कंप्यूटर आपरेटर ने बेचा 60 लाख का धान, एक ने तहसीलदार की फर्जी आईडी का किया उपयोग

नवागढ़ टीआई जीएस राजपूत ने आरोपी तुलसी सोसायटी के खरीदी केंद्र प्रभारी अजय कुमार नागेश, यहीं के कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) प्रहलाद कश्यप, किरीत के धान खरीदी प्रभारी गांधी दास महंत एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रामनारायण कश्यप के अलावा नवागढ़ तहसील आफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर रामकुमार कुर्रे के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

पांचों आरोपी हुए अंडरग्राउंड
धान खरीदी फर्जीवाड़ा (Fraud in Paddy purchase) मामले में जुर्म दर्ज होते ही सभी पांचों आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि नवागढ़ ब्लाक के कई केंद्रों में करोड़ों के घालमेल की शिकायत मिल रही है। इसकी जांच शुरू हो चुकी है।

Story Loader