17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन की महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन में यहां जमकर हो रही गड़बड़ी

सरपंच सचिव के खिलाफ न कोई जांच हुई न कार्यवाही

2 min read
Google source verification
सरपंच सचिव के खिलाफ न कोई जांच हुई न कार्यवाही

सरपंच सचिव के खिलाफ न कोई जांच हुई न कार्यवाही

बम्हनीडीह. ब्लाक के गिधौरी ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर जमकर धांधली हुई है। यह ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को मूं चिढ़ा रही है। इसके बाद भी सरपंच सचिव के खिलाफ न कोई जांच हुई न कार्यवाही।


ग्राम पंचायत गिधौरी की बात करें तो यहां अभी भी कई घर ऐसे हैं जहां के लोग बाहर शौच जाने के लिए मजूबूर हैं। इसके बाद भी अधिकारी यहां के सरपंच पर इनता मेहरबान हैं कि बिना जांच के ही पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है।

यहां अधिकतर शौचालय में या तो दरवाजा नहीं है या कई की दीवार तक ढह गई है। वहीं कई हितग्राही ऐसे भी हैं जो कि अपने घर में एवन क्लास का शौचालय बनवाए हैं और उनके यहां तीन-तीन शौचालय की राशि सरपंच चित्ररेखा साहू के द्वारा उन्हें दे दी गई है। राज्य में बम्हनीडीह ब्लाक का नाम शौचालय निर्माण के क्षेत्र में सबसे आगे है। इसकी जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। इसकी जीता जागता उदाहरण गिधौरी पंचायत है।

यहां स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर जमकर शासकीय मद का बंदरबांट किया गया है। शौचाल निर्माण में गड़बड़ी का मामला ब्लाक के अन्य पंचायतों में भी है।

यहां अधिकारियों की टीम जांच में आती है और कागजों में सही दिखाकर चली जाती है, जबकि सरपंच सचिव ग्रामीणों को उनका हक तर सही से नहीं दे रहे हैं। गिधौरी सरपंच की बात करें तो यहां मूलभूत चौदहवें वित्त की राशि सहित अन्य मदों का भी फर्जी बिल बाउचर बनाकर बंदरबांट किया गया है।

----------------

कैप्सूल वहन पलटा चालक की हुई मौत
जांजगीर-चंपा. केरा नवागढ़ के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार कैप्सूल पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। नवागढ़ पुलिस के अनुसार उना हिमाचल प्रदेश निवासी सतपाल सिंह उर्फ संतू पिता सर्वजीत सिंह कैप्सूल वाहन लेकर सोमवार की रात 11 बजे देवरी केरा की ओर जा रहा था। कैप्सूल वाहन की रफ्तार तेज थी। वहीं चालक सतपाल सिंह शराब के नशे में था। देवरी के पास कैप्सूल अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया उसमें सवार चालक सतपाल सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मंगलवार की सुबह मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।