8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, दो लोगों पर FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Fraud News: बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री कराने रायगढ़ के 2 लोगों ने 11 करोड़ की धोखाधड़ी की। इस मामले में गुरुश्री मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सहित 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

फोटो सोर्स: पत्रिका

Fraud News: बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री कराने रायगढ़ के 2 लोगों ने 11 करोड़ की धोखाधड़ी की। इस मामले में गुरुश्री मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सहित 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बाराद्वार में जमीन की रजिस्ट्री कराने रायगढ़ के 2 लोगों ने 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। मामले में बाराद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले नानक बंसल, मुकेश बंसल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। धोखाधड़ी करने वाले नानक बंसल और मुकेश बंसल रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के निमेश प्रताप सिंह ने बताया कि रायगढ़ के गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश बंसल और नानक बंसल ने बाराद्वार क्षेत्र के छितापड़रिया की 10.032 हेक्टेयर खदान की भूमि को खरीदी बिक्री की बात हुई थी। खदान के लिए उपयुक्त भूमि 17.55 एकड़ भूमि उत्खनन योग्य नहर से दोनों तरफ 50 मीटर छोड़ने बताया था। जो कि मौके पर वह जमीन मात्र 12.50 एकड़ भूमि ही उपलब्ध है। सौदा वाले जमीन में आने जाने की गई थी।

वहीं रघुवीर सिंह सिसोदिया, मधुसूदन सिसोदिया ने बताया कि उनकी निजी भूमि है। जिनके द्वारा रास्ता देने से मना कर रहे हैं। 10 अप्रैल 2024 को 5 लोगों के द्वारा बाराद्वार में स्थित क्रशर ऑफिस में 1 करोड़ रुपए ब्याना दिए थे। इसके बाद नानक बंसल और मुकेश बंसल जब-जब रुपए मांगते उन्हें रुपए उपलब्ध कराते रहे थे। कुछ रुपए नानक बंसल और मुकेश बंसल के ऑफिस में भी जाकर दिए हैं। अभी तक कुल 11 करोड़ रुपए उन्हें दे चुके हैं। दोनों ने अन्य व्यक्तियों से भी जमीन का सौदा कर लिया है।

इधर, बाराद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी कर 11 करोड़ रुपए लेने वाले नानक बंसल, मुकेश बंसल के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।