scriptफर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने 6 लाख की ठगी | Fraud of 6 lakhs to get a job by giving fake appointment order | Patrika News
जांजगीर चंपा

फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने 6 लाख की ठगी

फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने के नाम से 6 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर चंपाJun 09, 2023 / 09:37 pm

Sanjay Prasad Rathore

फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने 6 लाख की ठगी

फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने 6 लाख की ठगी

जांजगीर-चांपा। पुलिस के अनुसार कल्पना महंत पति हेमदास निवासी ओंगना थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ से जांजगीर कचहरी चौक में नवंबर 2022 में आरोपी अमन राज से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अमन राज ने प्रार्थिया से पूछा तुम क्या करती हो। बताई कि मैं नौकरी की तलाश में हूं। कई बार सरकारी नौकरियां के लिए फार्म भरी हूं लेकिन नौकरी नहीं लगी। अमन राज ने कहा कि मेरा बड़े लोगों से संपर्क है। तुम्हारा मैं नौकरी लगा दूंगा। पूर्व में मैंने कई लोगों का नौकरी लगाया है और मोबाइल नंबर लिया कुछ दिन बाद फोन कर बोला कि अपना बायोडाटा मुझे दे दो। कई विभाग में सरकारी नौकरी का वैकेंसी निकला है। मैं उसमें तुम्हारा फार्म डाल देता हूं बोलकर विभागीय अधिकारी सक्ती में लेखापाल, विधि मंत्रालय में कंप्यूटर ऑपरेटर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट के लिए फार्म भरवाया। इसके बाद फोन किया कि सभी लोग 6-6 लाख रुपए दे रहे हैं यदि तुम्हें सरकारी नौकरी करना है तो मुझे 6 लाख रुपए दे दो।
फर्जी नियुक्ति आदेश मोबाइल के माध्यम से भेजा
प्रार्थिया झांसे में आकर आरोपी अमन राज को फोन पे माध्यम से 12-12-2022 को 2 लाख 53 हजार रुपए। कुछ दिन बाद 3 लाख 47 हजार रुपए मिलाकर 6 लाख रुपए ले लिया। पैसे लेने के बाद कुछ दिन बाद फर्जी नियुक्ति आदेश 2 जनवरी 2023 को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा लेखपाल नियुक्ति आदेश २७ जनवरी को विधि मंत्रालय द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति आदेश पत्र ६ फरवरी को खाद नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग का फर्जी नियुक्ति आदेश मोबाइल के माध्यम से भेजा था। विभाग में ज्वाइन करने के लिए घुमाता रहा। इसे आज दिनांक तक किसी प्रकार की विभाग में न तो ज्वाइन कराया। विभागों में जाकर जानकारी लेने पर पता चला कि इस प्रकार का कोई पोस्ट की भर्ती नहीं हो रही है। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर ठगी का नगदी 4 हजार रुपया एवं 1 मोबाइल जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्रवाई में निरीक्षक लखेश केंवट एवं थाना स्टॉफ का योगदान रहा।

Home / Janjgir Champa / फर्जी नियुक्ति आदेश देकर नौकरी लगाने 6 लाख की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो