3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगों का नया पैतरा, नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे इतने रकम, युवक से ठगे लाखों रुपए

Janjgir Champa Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी ने ठगी की रकम को बाकायदा फोन पे पर पैसे लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fraud of Rs 20 lakh in name of getting job Janjgir Champa News

नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी

नवागढ़। CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी ने ठगी की रकम को बाकायदा फोन पे पर पैसे लिया है। आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नवागढ़ पुलिस के अनुसार प्रार्थी गौतम रत्नाकर निवासी गिद्धा थाना नवागढ़ ने 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राजकुमार दिवाकर एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा एसईसीएल बिलासपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा दुंगा कहकर किस्त-किस्स में नकदी और फोन पे के माध्यम से कुल 20 लाख रुपए ठगी किया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।

यह भी पढ़े: नशे में पति बना हैवान, इस बात पर पत्नी को जिंदा जलाया, तड़पकर हुई मौत

विवेचना दौरान आरोपी राजकुमार दिवाकर उम्र 55 साल निवासी पोड़ी राछा थाना नवागढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर एसईसीएल बिलासपुर में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी जारी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कमलेश सेंडे, सउनि बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य, भुनेश्वर पटेल का योगदान रहा।

यह भी पढ़े: भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, प्रत्याशी इन विस सीटों पर कर रहे जीत का दावा, देखिए इतिहास