
नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी
नवागढ़। CG Fraud News: नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी ने ठगी की रकम को बाकायदा फोन पे पर पैसे लिया है। आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नवागढ़ पुलिस के अनुसार प्रार्थी गौतम रत्नाकर निवासी गिद्धा थाना नवागढ़ ने 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राजकुमार दिवाकर एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा एसईसीएल बिलासपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा दुंगा कहकर किस्त-किस्स में नकदी और फोन पे के माध्यम से कुल 20 लाख रुपए ठगी किया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी राजकुमार दिवाकर उम्र 55 साल निवासी पोड़ी राछा थाना नवागढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर एसईसीएल बिलासपुर में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी जारी है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कमलेश सेंडे, सउनि बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य, भुनेश्वर पटेल का योगदान रहा।
Updated on:
25 Nov 2023 03:32 pm
Published on:
24 Nov 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
