26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ सौ रुपए के चक्कर में एकाउंटेंट हुआ उठाईगिरी का शिकार, तीन लाख रुपए गंवाए

- मजदूरी भुगतान के लिए ले जा रहा था रुपए

2 min read
Google source verification
डेढ़ सौ रुपए के चक्कर में एकाउंटेंट हुआ उठाईगिरी का शिकार, तीन लाख रुपए गंवाए

डेढ़ सौ रुपए के चक्कर में एकाउंटेंट हुआ उठाईगिरी का शिकार, तीन लाख रुपए गंवाए

शिवरीनारायण. नगर पंचायत शिवरीनारायण के ठेकेदार का अकाउंटेंट डेढ़ सौ रुपए की लालच में तीन लाख रुपए का उठाईगिरी का शिकार हो गया। दरअसल वह सोमवार को मजदूरी भुगतान के लिए एसबीआई से तीन लाख रुपए निकाल कर कार्यालय जा रहा था। बैंक से पांच सौ मीटर दूर उठाईगिरों ने सड़क पर डेढ़ सौ रुपए गिराकर उसे चकमा दे दिए और उसकी बाइक में रखे तीन लाख रुपए लेकर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात उठाईगीरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। घटना शाम चार बजे की है।

शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार नगर पंचायत शिवरीनारायण के ठेकेदार का अकाउंटेंट टीकम पिता अंतराम कुंभकार मजदूरी भुगतान के लिए स्टेट बैंक से रकम निकालने के लिए गया था। शाम चार बजे वह बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर वापस लौट रहा था। वह बैंक से पांच सौ मीटर दूर पहुंचा था तभी, दो उठाईगीर सड़क पर डेढ़ सौ रुपए गिराकर बाइक चालक टीकम को रोके और तुम्हारा पैसा गिर गया कहकर उसे चकमा दे दिए। टीकम डेढ़ सौ रुपए को उठाने के चक्कर में अपनी नोटों से भरा बैग को बाइक में ही छोड़कर रुपए उठाने चला गया। इस दौरान उठाईगीर नोटों से भरे बैग को पार कर दिया। उठाईगीर देखते ही देखते चंपत हो गए। टीकम जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तब उसका बैग पार हो चुका था, जिसे देखकर उसके जमीन से पांव ही खिसक गए। मामले की सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात उठाईगिरों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
Read More : लक्ष्मी जब घर आती है तो कांग्रेस का हाथ पकड़ कर नहीं आती, लक्ष्मी आती है तो कमल पर बैठकर आती है... इरानी ने और क्या कहा, पढि़ए पूरी खबर...

पहले से रेकी कर चुके थे आरोपी
कहावत है कि लालच बुरी बला होती है। जैसे लालच के फेर में मक्खी गुड़ में लिपटकर जान गवां बैठती है। ठीक इसी तरह की कहानी शिवरीनारायण में हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पहले से रेकी कर चुके थे। प्री प्लानिंग के मुताबिक एक युवक पहले ही सड़क पर 100 रुपए के एक नोट व 50 रुपए के नोट को सड़क पर गिरा दिया था। जैसे ही अकाउंटेंट वहां पहुंचा उसने बाइक को रुकवाकर नोट गिरे होने की सूचना दी। मात्र डेढ़ सौ रुपए के फेर में उसने तीन लाख रुपए गवां बैठा।