21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold price: 44 हजार प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा सोना, वर्ष 2021 तक 50 हजार रुपए तक होने की आशंका, ये है वजह

Gold price: कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल ग्रोथ की चिंता बढऩे से दाम में तेजी का रूख, शादी की तैयारी में जुटे परिवारों का बढ़ेगा बजट

2 min read
Google source verification
Gold

Gold price: 44 हजार प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा सोना, वर्ष 2021 तक 10 हजार रुपए बढ़ोतरी की आशंका, ये है वजह

जांजगीर-चांपा. सोने के भाव एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। सप्ताह में दूसरी बार गुरुवार को शानदार 44 हजार नए रिकार्ड पर पहुंच गया। बुधवार से गुरुवार को 220 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 44 हजार 70 रुपए पर सोना बिका। कारोबारियों के मुताबिक दुनियाभर के निवेशकों के रूझान सोने की तरफ बढऩे से सोने के भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। यह तेजी आगे भी बनी रहेगी और आगे भी भाव तेज ही रहेंगे।

सोमवार को सोने के भाव में तेजी आई और भाव 44 हजार 700 पहुंच गए थे। इसके बाद भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहा। बुधवार को इसके भाव 43850 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। इसके बाद फिर से गुरुवार को सोने के भाव में 220 रुपए बढ़ोतरी के साथ 44 हजार 70 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। सोने के दाम में एक सप्ताह में 2 हजार रुपए के ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोना 17 फरवरी को 42 हजार 200 रुपए था, जो गुरुवार 27 फरवरी को प्रति दस ग्राम 44 हजार 70 रुपए में पहुंच गया।

Read More: भीमा तालाब का किया जा रहा सौंदर्यीकरण, अप्रैल से यहां पहुंचने वाले पर्यटक हवा में उडऩे का उठा सकेंगे लुत्फ, ये भी होगा खास
वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है। इससे सबसे ज्यादा असर शादी वाले परिवारों को हो रहा है। उन्हें महंगा सोना खरीदना पड़ रहा है। शादी में बगैर सोना खरीदे अपनी बेटियों को विदा नहीं किया जाता। इसलिए सोना खरीदना जरूरी रहता है। शादी वाले घरों में वर्तमान में सोना के भाव रिकार्ड भाव में पहुंचने से बजट गड़बड़ा गया है।

एक महीने में 46 हजार रुपए बिकेगा सोना
सराफा व्यवसायियों की मानें तो भाव में तेजी यहीं थमने वाली नहीं है। अगले एक महीने में सोना 46 हजार रुपए प्रति दस ग्राम बिक सकता है। वहीं धनतेरस में यह और बढऩे की संभावना है। जनवरी 2021 में तो 50 हजार के करीब पहुंचने की बात सराफा व्यवसायी कह रहे हैं।

Read More: Breaking: तेज रफ्तार ट्रेलर ने डीजल टैंक ट्रक को मारी टक्कर, वाहन में लगी आग, जिंदा जल कर दो की मौत

जानिए आगे क्या रहेगा
जिला सराफा संघ के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि पहली बार सोना इस भाव बिका है। दाम में आगे भी उतार चढ़ाव रहेगा। सोनी ने बताया कि दुनिया में सोने में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। इससे भाव लगातार बढ़ रहा है।

इसलिए महंगा हो रहा सोना
- कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल ग्रोथ की चिंता बढऩा
- सोना सुरक्षित निवेश होने से मांग बढऩा
- सेंट्रल बैंकों की खरीदारी बढऩे का अनुमान
- ग्लोबल राजनीतिक संकट से सपोर्ट संभव
- रुपए की कमजोरी से तेजी ज्यादा
- शादियों की मांग और आगामी दिनों अक्षय तृतीया पर मांग बनी रहेगी

सप्ताह भर में सोने की कीमतों में उछाल
20 फरवरी 42950
21 फरवरी 43600
22 फरवरी 43850
23 फरवरी 43850
24 फरवरी 44400
25 फरवरी 43880
26 फरवरी 43850
27 फरवरी 44070