CG News: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बुड़ेंना में थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई के दौरान आग लग गई। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं ट्रैक्टर इंजन भी जल गया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर से धान की कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से धान की फसल में आग लग गई। आग लगते ही खलिहान में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पूरी तरह से हार्वेस्टर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे हार्वेस्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।