1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले जमकर पीटा फिर…तड़पकर मौत

Janjgir Champa Crime News: मारपीट कर पत्नी को पहले बेहोश किया और फिर अधमरे हालत में कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Husband killed his wife due to illicit relationship Janjgir Champa

अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

जांजगीर। CG Crime News: मारपीट कर पत्नी को पहले बेहोश किया और फिर अधमरे हालत में कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार सुदर्शन दास महंत निवासी ग्राम जर्वे थाना बलौदा द्वारा 3 मई को थाना बलौदा में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया गया कि पत्नी पार्वती महंत से 2 मई को रात्रि में घरेलू बात पर विवाद हुआ था। जिसकी रात में तबियत खराब होने से मोबाइल के माध्यम से एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस के कर्मचारी द्वारा जांच करने पर पत्नी की मृत्यु हो जाना व सांस नहीं चलना बताया। सूचना पर थाना बलौदा में धारा 174 कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार में प्रमुख प्रत्याशियों ने खर्च की इतनी राशि, यहां देखिए पूरा ब्योरा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के शरीर, सिर में चोट होना लेख करने तथा पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा प्रिजर्व किया गया था। जिसकी जांच के लिए एफएसएल बिलासपुर भेजा गया। एफएसएल रिपोर्ट में कीटनाशक दवाई सेवन से मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के भाई एवं मां के कथनानुसार अपराध होना पाए जाने से आरोपी के खिलाफ थाना बलौदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सुर्दशन दास महंत निवासी जर्वे थाना बलौदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई।

अपने कथन में बताया कि 2-3 मई को रात करीब 1 से 2 बजे के मध्य पत्नी को किसी अन्य पुरूष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने से गुस्से में आकर अपने पत्नी को जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्का से मारपीट कर तथा उसके सिर को बेड में मारकर चोट पहुंचाया। बेहोश होने पर कीटनाशक दवाई को जबरन पिलाकर हत्या करना बताया। जिस आरोपी गिरफ्तार कर 29 नवंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े: कस्टम मिलिंग घोटाला : राइस मिलरों पर लगे गंभीर आरोप, 16 ठिकानों पर छापा, इस दिन होगी अगली सुनवाई