2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाबे की आड़ में संचालक करता था ये गंदा काम, टीम की दबिश में पकड़ाया

Smuggling: ढाबे की आड़ में संचालक लंबे समय से ये अवैध काम करता आ रहा था। सूचना पर विभाग की टीम ने दबिश दी तो उनके होश उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
ढाबे की आड़ में संचालक करता था ये गंदा काम, टीम की दबिश में पकड़ाया

ढाबे की आड़ में संचालक करता था ये गंदा काम, टीम की दबिश में पकड़ाया

जांजगीर-चांपा. आबकारी अमले ने नवागढ़ के राछाभांठा निवासी सागर साहू ढाबा संचालक के कब्जे से बड़ी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब तस्कर (Wine smuggler) को आबकारी अधिनियम के तहत जेल दाखिल कर दिया है।
आबकारी अधिकारी पीएल नायक को मुखबिर से सूचना मिली कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछाभांठा निवासी सागर साहू ढाबा का संचालन करता है। वह अपने कब्जे में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बीयर व अंग्रेजी शराब रखता है। उडऩदस्ता टीम ने सोमवार की रात उसके ठिकाने में छापेमारी कर किंगफीशर बीयर, गोल्डन गोवा व्हिस्की सहित 450 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

Read More: महिला पर पत्थर से किया ताबड़तोड़ हमला, फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, थाना पहुंच कर आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, कहा...

आदतन शराब तस्कर है सागर
राछाभांठा का सागर साहू आदतन शराब विक्रेता है। वह ढाबा के आड़ में बड़ी मात्रा में कई किस्म की शराब रखता है। वह ग्राहकों को अपने ढाबे में ही मनमाफिक शराब परोसता था। वह आबकारी अधिनियम के तहत कई बार जेल भी जा चुका है। कम समय में छूटने के बाद वह फिर यही धंधे में जुट जाता था।
Read More: Chhattisgarh Crime News