
शुक्रवार की रात फिर दुकान से 50 हजार का माल पार
जांजगीर-चांपा. कोतवाली थानांतर्गत ग्राम खोखरा में चोरों का आतंक है। यहां हर दूसरे -तीसरे दिन किसी न किसी के घर में सेंधमारी हो रही है, लेकिन कोतवाली पुलिस चोरों का सुराग लगाने तनिक भी प्रयास नहीं कर रही है। माह भर के भीतर यह पांचवीं चोरी हुई है।
जिसमें एक मामले को छोड़कर किसी भी मामले का सुराग नहीं लगा है। हर बार की तरह शुक्रवार की रात किराना दुकान संचालक रामजी राठौर की दुकान से पांच हजार नगदी व पांच हजार की मोबाइल समेत तकरीबन १० हजार का माल पार कर दिया। रामजी राठौर ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे।
शनिवार की सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो उनकी दुकान का ताला टूटा था। सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार नगदी, एक पांच हजार की मोबाइल व राशन सामान मिलाकर तकरीबन १० हजार रुपए का माल पार कर दिया था। इससे पहले चोरों ने उपसरपंच झाड़ूराम बरेठ की दुकान से चोरी हुई थी, केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन मकान से वेल्डिंग मशीन सहित अन्य सामान की चोरी हुई, मनका दाई मार्केट स्थित पवन मोबाइल से हुई चोरी, मनका दाई के पुजारी के घर में चोरी हुई थी।
गांव के लोगों द्वारा ही ही जाती है चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि खोखरा गांव के सूर्यवंशी मोहल्ले के लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा जांजगीर के शांति नगर के लोग आदतन चोर हैं जो सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
जबकि पुलिस इन्हें कई बार जेल भेज चुकी है। पेशेवर चोर होने से उन्हें पुलिस व कानून से कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ दिनों तक जेल में रहते हैं फिर छूटकर चोरी में संलिप्त हो जाते हैं। ऐसे लोग शासकीय भवनों को सीधा निशाना लगाते हैं। शासकीय भवनों से लोहे के सामान सहित हर तरह की चोरी करते हैं।
Published on:
29 Sept 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
