
चर्चा सक्ती विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं महंत
जांजगीर-चांपा. विधानसभा चुनाव २०१८ की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अक्टूबर में आचारसंहिता लागू होते ही चुनावी बिगुल बज जाएगा। ऐसे में सक्ती विधानसभा सीट को भाजपा के हाथों से छीनने के लिए कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। यहां कांग्रेस के दिग्गज अपनी दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी दावेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत की दावेदारी पर टिकी है। २८ सितंबर को शारदानंद महाराज के दर्शन के लिए सक्ती पहुंचे डॉ. महंत ने सक्ती की प्रमुख मांगों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने दावा किया यदि कांग्रेस की सरकार राज्य में बनेगी तो सक्ती को अलग जिला बनाने की मांग को पूरा किया जाएगा। इस बयान के बाद से ही पूरे जिले में यह चर्चा जोरों पर है कि डॉ. महंत सक्ती की प्रमुख मांगों को लेकर सक्रिय हुए हैं और वह वहीं से अपनी दावेदारी करेंगे।
डॉ. चरणदास महंत चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार हर हालत में भाजपा की सरकार बदलना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है। इसलिए पार्टी आलाकमान शीर्ष नेतृत्व को आगे लाने के लिए सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है, यदि वह नहीं लड़ते हैं तो ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा जाएगा। इसी तरह छाया वर्मा व मुझे भी चुनाव लडऩे के लिए कहा जा रहा है आगे जो हाईकमान का आदेश होगा उसकी जानकारी दी जाएगी।
------------------------
कलेक्टर ने राजस्व व शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों और जिला व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाएं तथा व्यवस्थित करें। मरम्मत योग्य मतदान केन्द्र भवनों का मरम्मत कार्य समय पर पूरा करवाने को कहा है। मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन और भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर एके धृतलहरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित शिक्षा विभाग व राजस्व के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
29 Sept 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
