
कोतवाली टीआई को जांच का जिम्मा
जांजगीर-चांपा. चंदनियापारा जांजगीर में 25 अप्रैल को नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई थी। नवविवाहिता के मायके के लोग मंगलवार को एसपी नीतु कमल से मिले और शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी को दहेज के नाम पर ससुराल पक्ष के लोगों ने जिंदा जला दिया गया है।
एसपी ने कोतवाली टीआई को जांच का जिम्मा दिया। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पति, सास एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अकलतरा थानांतर्गत ग्राम पोड़ीदल्हा निवासी स्मृति सिंह उर्फ निधी सिंह की शादी13 जुलाई 2016 को ग्राम पचेड़ा निवासी गीतेश्वर सिंह पिता तुलेश्वर सिंह से हुई थी। दहेज में उसने 9 लाख 50 हजार रुपए नगदी एवं एक बुलेट गाड़ी, 25 तोला सोना के अलावा तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किया था।
इतनी राशि स्मृति के ससुराल वालों को कम लगी और शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे कम दहेज की बात करते हुए प्रताडि़त करने लगे थे। 25 अप्रैल को स्मृति सिंह जांजगीर स्थित निवास में जली पड़ी रही। उसे गंभीर अवस्था में अपोलो रेफर किए थे। सोनसरी के पास उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत के बाद उसके परिजन फरार हो गए। कोतवाली टीआई शीतल सिदार ने मामले की जांच की। मर्ग की जांच पर नवविवाहिता की मृत्यु असामान्य परिस्थितियों में पूरी तरह से जलकर होने से धारा 302, 304 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। रिपोर्ट के पश्चात एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर की टीम ने आरोपी गीतेश्वर पिता तुलेश्वर सिंह, तुलेश्वर पिता कृष्ण लाल सिंह, प्रभावति सिंह पति तुलेश्वर सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
--------------
मुलमुला क्षेत्र में बढ़ रही चोरी
पकरिया-मुलमुला. मुलमुला थाना क्षेत्र के गांवों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। बीते सात दिन के भीतर सात घरों में सेंधमारी हो चुकी, वहीं मुलमुला पुलिस अनजान बैठी है। जबकि फरियादी थाने में शिकायत करने पहुंचते हैं। जिन्हें चलता कर दिया जाता है। बीते दिवस चोरों ने गौतम किराना स्टोर से तकरीबन 10 हजार रुपए का माल पार कर दिया। इससे पहले चोरों ने कमलेश सिंगसर्वा के किराना स्टोर से तकरीबन एक लाख रुपए का कंप्यूटर पार कर दिया था। इसी तरह भुनेश्वर चौहान के घर से मोबाइल, मोटरपंप सहित 12 हजार रुपए का माल पार कर दिया था। वहीं शत्रुहन कौशिक के बर्तन दुकान व कृष्णा कैवर्त के मोबाइल दुकान से चोरी हुई थी। इसी तरह कुंचु प्रसाद कश्यप के घर से चोरों ने हजारों रुपए का माल पार कर दिया है।
Published on:
05 May 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
