
स्कूल छोड़ घर पहुंचीं छात्राओं ने शिक्षक की घिनौनी करतूत के बारे में बताया, परिजन पहुंचे स्कूल, मचा बवाल, थाने का भी किया घेराव
जांजगीर-अकलतरा. छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ मामले में परिजनों ने स्कूल पहुंचकर बवाल कर दिया। परिजनों ने थाने का भी घेराव करते हुए कहा कि यदि अकलतरा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो एसपी आफिस में शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
शनिवार की सुबह अकलतरा के पोड़ीभाठा के मिडिल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ काला करतूत की कोशिश के बाद स्कूल परिसर के अलावा थाने में बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि यहां का शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद आए दिन छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है। अश्लील हरकतों से स्कूल की छात्राएं परेशान थीं। हर बार की तरह शनिवार की सुबह छात्राएं स्कूल पहुंचीं और शिक्षक छेदीलाल शर्मा छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
छात्राएं स्कूल छोड़कर अपने घर चली गईं और परिजनों को शिक्षक के घिनौनी हरकतों के बारे में बताई। इसके बाद परिजनों की भीड़ स्कूल पहुंच गई। छात्राओं के परिजनों ने पहले तो शिक्षक को खरी-खोटी सुनाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शिक्षक को थाने लेकर चली गई। थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता के लिए लोग दबाव बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट एवं 354 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
-ऐसे मामले में पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ेगी। छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ हर हाल में एफआईआर दर्ज किया जाएगा। जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी
Published on:
14 Dec 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
