24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडरवियर खरीदने के बहाने बसपा नेता व व्यवसायी के मासूम बेटे का बलपूर्वक अपहरण की कोशिश, लोगों ने दौड़ाया तो मासूम को फेंक कर भागे

- घटना के बाद से सहमे हुए हैं पीडि़त बसपा नेता व व्यवसायी

less than 1 minute read
Google source verification
अंडरवियर खरीदने के बहाने बसपा नेता व व्यवसायी के मासूम बेटे का बलपूर्वक अपहरण की कोशिश, लोगों ने दौड़ाया तो मासूम को फेंक कर भागे

अंडरवियर खरीदने के बहाने बसपा नेता व व्यवसायी के मासूम बेटे का बलपूर्वक अपहरण की कोशिश, लोगों ने दौड़ाया तो मासूम को फेंक कर भागे

जांजगीर-चांपा/पामगढ़. पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा में बसपा नेता और कपड़ा व्यवसायी आरिफ खान की दुकान में अंडरवियर खरीदने के बहाने उसके मासूम बेटे का अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बलपूर्वक मासूम को उठा कर गाड़ी में ले जाने के दौरान बसपा नेता आरिफ खान ने शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। आसपास मौजूद अन्य लोग भी दौड़े। जिसे देख गमछा से मुंह बांध कर इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति मासूम को दूर फेक कर गाड़ी स्टार्ट कर भाग गए। इससे मासूम अरहम खान पिता आरिफ खान को चोटें भी आई है।

गुरुवार देर शाम मासूम के अपहरण की खबर सुन कर एएसपी पंकज चंद्रा और एसडीओपी जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर आनन-फानन में पामगढ़ पहुंचे। इसके बाद मासूम और उसके पिता से अपहरणकर्ता के हुलिए के बारे में जानकारी ली। इस घटना के बाद से पीडि़त बसपा नेता और व्यवसायी काफी सहमे हुए हैं। वहीं खुद के राजनीतिक में बेहतर पकड़ को देखते हुए इस घटना के पीछे किसी राजनीतिक साजिश का नाम दे रहे हैं। विदित हो कि कपड़ा व्यवसायी, बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे के काफी करीबी बताई जा रहा है।

Read More : लक्ष्मी जब घर आती है तो कांग्रेस का हाथ पकड़ कर नहीं आती, लक्ष्मी आती है तो कमल पर बैठकर आती है... इरानी ने और क्या कहा, पढि़ए पूरी खबर...

अभी आरोपी को पकड़ा नही गया है। पुलिस ने आस पास के सभी जिलों में नाकेबंदी कर दिया दी है। जल्द ही आरोपी को पकडऩे की पहल की जाएगी- पंकज चंद्रा, एएसपी, जांजगीर-चांपा