28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने वाले पटवारी पर बौखलाए कलेक्टर, नोटिस जारी करने दिया निर्देश

मॉडल विलेज के रूप में डेवलप करने के लिए ग्राम फरहदा गांव में पानी, बिजली, निकासी नाली, सड़क आदि का प्रस्ताव तैयार करने अकलतरा सीईओ को निर्देशित किया

2 min read
Google source verification
नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने वाले पटवारी पर बौखलाए कलेक्टर, नोटिस जारी करने दिया निर्देश

जांजगीर-चांपा. अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटघरी, मधुवा, फरहदा और अमरताल का कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों को घर व गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने मॉडल विलेज के रूप में डेवलप करने के लिए ग्राम फरहदा गांव में पानी, बिजली, निकासी नाली, सड़क आदि का प्रस्ताव तैयार करने के लिए अकलतरा सीईओ को निर्देशित किया है।

अमरताल में ग्रामीणों ने पटवारी के नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों और ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Read More : देर रात तक बज रहा DJ, पुलिस प्रशासन का फरमान सिर्फ कागजों में

इसी प्रकार राजस्व प्रकरणों के निराकरण, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनाए गए स्मार्ट कार्ड के उपयोग व उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन के सुरक्षित उपयोग के संबंध में ग्रामीणों को बताया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क ईलाज देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में करवाया जा सकता है। हितग्राहियो की सूची तैयार की जा रही है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के अनुसार पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के 70 चिन्हांकित गावों में ग्राम अमरताल शामिल है।

वहीं दूसरी ओर ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम तिलई में पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना व ग्रामीणों से चर्चा की। ग्राम पंचायत तिलई के सरपंच परमेश्वरी यादव द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई राशन कार्ड धारियों का नाम बार-बार काटे जाने की समस्या से अवगत कराया।

कलेक्टर ने पात्र लोगों का नाम जोडऩे तथा नया राशन कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर ने अकलतरा सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आगामी वर्ष में खाद सोसायटी से ही क्रय करें। कलेक्टर ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना एवं पेंशन योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में के उद्योगों के संबंध में भी चर्चा की। उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित कर जिला मुख्यालय स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण दिलाने का सुझाव दिया। इस दौरान सरपंच के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने शासन की योजनाओं को समझा और लाभ लेकर स्वावलंबी बनने का संकल्प लिया।