
Janjgir Champa News: सीसीआई कंपनी के सुरक्षा गार्ड से शराब पीने के लिए पैसे मांगकर हथियार से मारपीट करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी बलवंत सिंह चंदेल सीसीआई अकलतरा में गार्ड की नौकरी करता है। 26 अप्रैल को ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। 26 अप्रैल रात करीब 10.30 बजे कुछ अज्ञात 8 से 10 व्यक्ति सीसीआई कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगा लोहे का पाईप को गड्ढा करके निकाल रहे थे।
तब प्रार्थी एवं अन्य गार्ड मिलकर उन्हें आवाज देकर रोकने की कोशिश किए। तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गए। कुछ समय बाद करीब रात 11 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथी के साथ आल्हा पेट्रोल पंप के पास सीसीआई माईन्स ऐरिया चेक करने गए थे। चेक कर वापस आ रहे थे, उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक की ओर से दो कार में अज्ञात 8 से 10 व्यक्ति वापस आए और तुम लोग सीसीआई के गार्ड हो पूछे, तब प्रार्थी हां बोले तो वे लोग सुरक्षा गार्डों को गाली देते हुए सीसीआई क्षेत्र में आने-जाने से रोकते हो कहकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किए।
मारपीट से प्रार्थी व अन्य 4 सुरक्षागार्ड को चोटें आई है। रिपोर्ट पर अज्ञात 8-10 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 506, 323 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पूर्व में 5 आरोपी व 1 नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामले में आरोपी मनोज टंडन, रमेश रात्रे घटना दिनांक से फरार थे। जिसकी पतासाजी की जा रही थी। जिसे मुखबीर सूचना से उसे गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Published on:
12 Jun 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
