
कीर्तन मण्डली के साथ भगत चौक से देवी दाई मंदिर तक निकाली गई कलश यात्रा
जांजगीर-चाम्पा. भगत चौक पुरानी बस्ती में अखण्ड राम नाम सप्ताह का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से कीर्तन मण्डली के साथ सड़क पारा, बरमंबावा मंदिर, कहरा पारा होते हुए भगवती देवी दाई मंदिर भीमा तालाब पहुंची। यज्ञ के लिए लगभग 251 महिलाओं, युवती व छोटे-छोटे बालिकाओं ने अपने सिर में कलश उठा भजन-कीर्तन के साथ-साथ चल रही थीं। कलश यात्रा के सामने में भगत चौक कीर्तन मण्डली द्वारा राम नाम की भजन गाया जा रहा था। वहीं पीछे-पीछे कलश यात्रा चल रही थी। कलश यात्रा भीमा तालाब के घाट पहुंचा जहां वरूण कलश का पूजा-अर्चना उपरांत कलश यात्रा संकीर्तन पुन: बरमबावा मंदिर, सड़क पारा होते यज्ञ स्थल पहुंची।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती भगत चौक वार्ड क्र. 11 में अखण्ड राम नाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन लगातार 56 वर्ष से किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 100 साल से अधिक विशाल वट वृक्ष के नीचे चबुतरे में 57 वें वर्ष में राम नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ देव आवाह्नन, स्थापना पूजा एवं स्वास्ति वाचन के साथ देव मूर्तियों की झांकी स्थापना के साथ हुआ। वहीं भगत चौक के उपाध्याय परिवार द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना करा राम नाम की जयकारा लगाते हुए अखण्ड नाम सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ कराया गया। तत्पश्चात पूरे भगत चैक मोहल्लावासियों द्वारा राम नाम का जाप प्रारंभ हुआ।
राम नाम का जाप पूरे सात दिन और सात रात लगातार किया जाएगा। साथ ही जिले व अन्य जिलों के सैकड़ों गांवों के कीर्तन मण्डली भी राम नाम सप्ताह यज्ञ में भाग लेगें। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संस्थापकगण, संरक्षकगण, अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रचार-प्रसार अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, व्यवस्थापक, मंच संचालन प्रभारी, पुजारीगण सहित भगत चौक के मोहल्लेवासी जुटे थे।
Published on:
25 Oct 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
