
सुबह से देर रात दो से तीन बार मीटिंग
जांजगीर-चांपा. केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा में छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ, हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्धता सोमवार 7 मई को टूल डाउन कर दिया। जिससे कम्पनी का काम ठप हो गया है।
मजदूरों ने काला फीता लगाकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लेकिन प्लांट प्रबंधन द्वारा बार-बार समय मांगने से मजदूरों ने इस बार समय देने से इंकार कर दिया है। सुबह से देर रात दो से तीन बार मीटिंग प्रशासन व प्रबंधन बीच होने के बाद भी नतीजा कुछ भी नहीं मिला है। प्रबंधन का कहना है कि दो-चार दिनों और समय मंगने से मजदूरों में आक्रोश भड़क गया है।
मजदूरों का कहना कि हमे बार-बार तीन माह से समय पर समय मांगकर हमारी ग्रेज्यूटी खराब कर रही है। प्रबंधन अगर जल्द से जल्द फैसला नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी केएसके पावर प्लांट और प्रशासन की होगी। प्रशासन की बार-बार समझाइश देने के बाद भी प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई समझौता करने को तैयार नहीं है। ऐसे में मजदूर संघ काम बंद कर लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है।
मजदूरों ने काला फीता लगाकर टूल डाउन कर दिया है। प्रबंधन द्वारा बार-बार समय और हर बातों पर गुमराह करने वाली नीति के विरोध में हिन्द मजदूर सभा से सम्बंधित यूनियन के द्वारा लगातार आंदोलन जारी है प्रशासन भी इस कम्पनी से तंग आ गयी है। हिन्द मजदूर सभा के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष एच मिश्रा के अनुसार अगर प्रभावितों की जायज मांग पर जल्द ही फैसला नहीं आता है तो प्रदेश भर के हिन्द मजदूर सभा के यूनियन नेताओ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
------------------
नाली निर्माण से बीएसएनएल का केबल कटा। शहर की नेट सेवा बाधित।
जांजगीर मे नहर के पानी से तालाब भरने के लिये नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते जेसीबी मशीन के द्वारा बीएसएनएल का केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसके चलते आधे शहर की नेट सेवा पिछ्ले दो दिन से बाधित है।
Published on:
07 May 2018 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
