29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KSK पावर प्लांट में हादसा, 16 फीट ऊंचाई से गिरकर पेंटर की मौत, लोगों ने लगाया प्रबंधन पर आरोप

Accident In Ksk Power Plant: केएसके महानदी पावर प्लांट नरियरा में 16 फीट ऊंचाई में पेंटिंग कार्य करते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
KSK power plant accident, falling from 16 feet height

KSK पावर प्लांट में हादसा

Janjgir Champa Accident: अकलतरा। केएसके महानदी पावर प्लांट नरियरा में 16 फीट ऊंचाई में पेंटिंग कार्य करते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। सुरक्षा को लेकर लोगों ने एक बार फिर से प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार ग्राम नरियरा निवासी 24 वर्षीय विशाल राठौर पिता वीरेन्द्र राठौर प्लांट में पेंटिंग का काम कर रहा था। वह हर दिन की भांति सोमवार को काम करने प्लांट करना गया हुआ था। वह करीब 16 फीट ऊंचाई में चढ़कर पेटिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक (CG Accident News) वह बैलेंस खो बैठा। जहां से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की मजदूर विशाल केएसके प्लांट के अन्तर्गत किसी टर्बो कम्पनी के अंदर कार्य करता था।

यह भी पढ़े: सैनिक की विधवा पर अत्याचार, सास-ससुर व ननद ने हाथ मुक्के से की जमकर पिटाई...फिर तोड़ा मोबाइल

हादसे को लेकर केएसके प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों में अनदेखी के चलते यह दुर्घटना घटी। इधर ऊपर में पेटिंग करने के लिए किसी प्रकार का कोई सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया था। अगर सुरक्षा उपकरण होता तो आज शायद यह घटना सामने नहीं आती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा होने के बाद प्लांट में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में मजदूर को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्लांट के भीतर हुए हादसे में जिस तरह से एक मजदूर की मौत हुई है। उससे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने के (KSK Plant Accident) कारण यह दुर्घटना घटी है। विशाल राठौर की मौत होने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- संतोष कुमार शर्मा, थाना प्रभारी मुलमुला

यह भी पढ़े: रायपुर में हादसा : तेज रफ्तार यात्री बस व बाइक सवार में हुई जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही युवक की मौत...एक घायल