29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द, अवैध नशे की दवाई सहित बिना डॉक्टर रसीद के दे रहें दवा…

CG Licence Suspended: अवैध नशे की दवाई सहित बिना डाक्टरी रसीद व संचालक की जगह अन्य को किराए पर देने का सिलसिला लंबे समय से किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
अवैध मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द(photo-unsplash)

अवैध मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द(photo-unsplash)

CG Licence Suspended: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मेडिकल स्टोर्स द्वारा लगातार अवैध नशे की दवाई सहित बिना डाक्टरी रसीद व संचालक की जगह अन्य को किराए पर देने का सिलसिला लंबे समय से किया जा रहा है। लेकिन जिले में 7 ड्रग इंस्पेक्टर होने के बाद कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे मेडिकल दुकान संचालक मनमर्जी करते थे। इसी दौरान लंबे समय के बाद विभाग द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई! पुलिस ने 11 को पकड़ा, लाइसेंस का होगा निलंबन..

CG Licence Suspended: लाइसेंस किया निलंबित

सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि मेेसर्स विजय मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स शंकुतला मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स राजेश मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स रजा मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स शिव सती मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स चन्द्रहास मेडिकल स्टोर्स, मेसर्स श्री मेडिकल स्टोर्स जिला.जांजगीर चांपा एवं मेसर्स सोनम मेडिकल स्टोर्स जिला सक्ती का लाइसेंस 3 से 10 दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं।

सहायक औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालक को निर्देशित किया है कि मेडिकल स्टोर्स का संचालन औषधि एवं सौन्दर्य प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत करना सुनिश्चित करें तथा समस्त औषधी निरीक्षको को भी निर्देशित किया है कि जांजगीर.चांपा व सक्ती जिले के लगातर निरीक्षण कर उक्त अधिनियम का कड़ाई से पालन करवाएं एवं समस्त मेडिकल स्टोर्स में यथा शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करवाएं।

आए दिन चांपा क्षेत्र में पुलिस कररही कार्रवाई

ज्ञात हो कि चांपा क्षेत्र में कई मेडिकल संचालक नशे के सीरफ व दवा को बेचने के लिए सक्रिय है। इस पर खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई नहीं की जाती है। लेकिन पुलिस द्वारा पिछले ६ माह में आधा दर्जन कार्रवाई की गई है। जिसमें बड़ी मात्रा में नशे की दवा बरामद किया गया।

Story Loader