15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई! पुलिस ने 11 को पकड़ा, लाइसेंस का होगा निलंबन..

CG Licence Cancelled: रायपुर में देर रात ड्रंक एवं ड्राइव कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई! पुलिस ने 11 को पकड़ा, लाइसेंस का होगा निलंबन..

CG Licence Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में देर रात ड्रंक एवं ड्राइव कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान जारी है। श्री राम मंदिर, फुडहर एवं अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेडिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव कर रहे वाहन वाहन चालकों की जांच की गई। 11 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: Licence Cancelled: शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, रखें ध्यान..

CG Licence Cancelled: लाइसेंस का होगा निलंबन

इन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। बीते तीन माह के भीतर 340 से अधिक ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जिसके तहत वाहन जप्त कर मामले के निराकरण हेतु न्यायालय भेजा गया है। न्यायालय में प्रत्येक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलबंन की कार्रवाई भी की जा रही है।

पुलिस ने शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में शनिवार रात 11 बजे से 02 बजे तक बेरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया था। जिसमें 11 लोग शराब पीकर वाहन वाहन चलाते पकड़े गए।

इन वाहन चालक पर कार्रवाई

पुलिस ने योगेश मिश्रा वाहन नंबर सीजी 17 केयू 1197, दिगपाल सिंह वाहन नंबर सीजी 12 बीएन 8959, हरिश तिरुपति वाहन नंबर सीजी 4 क्यूएफ 7945, विनोद कुमार वाहन नंबर सीजी4 एमबी 3555, कॉस्टप काले वाहन नंबर सीजी 4 पीसी 7677, सिद्धार्थ दासमाथ वाहन नंबर सीजी 07 बीपी 8403, जश्विंदर गोवर वाहन नंबर सीजी 4 पीबी 4441, अजय तिवारी वाहन नंबर सीजी 4 एनबी 2245, ललित यादव वाहन नंबर सीजी 4 एलवाय 4002, सुमित देशमुख वाहन नंबर सीजी 4 एनएन 9900 और शुभम जांगड़े वाहन नंबर सीजी 4 क्यूएफ 2598 को जांच के दौरान पकड़ा।