Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत राछाभांठा गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार तीन लोग गेंद की तरह हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक में शिवा देवार 24 साल , इंद्रजीत देवार 25 साल और महिला शिवानी 29 साल नवागढ़ की ओर जा रहे थे, इसी दौरान केरा रोड की ओर से शुक्ला बस आ रही थी। राछाभाटा में बस रुकी तभी सामने से आ रही तेज बाइक सामने से जा भिड़ी। हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला उछल कर सड़क में जा गिरी। वहीं चालक शिवा देवार को हादसे में गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।