
कभी चुनाव तो कभी भवन निर्माण के बहाने पठन-पाठन से दूरी बना रहे गुरुजी
जांजगीर-चांपा. जिले के जैजैपुर विकासखंड स्थित बेलकर्री प्राथमिक स्कूल में सिर्फ इसलिए ताला जड़ दिया कि वहां स्कूल परिसर में एक नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में, स्थानीय सरपंच ने प्रधान पाठक से स्कूल को बंद करने को कह दिया। प्रधान पाठन भी बगैर कुछ सोचे समझे स्कूल आए बच्चे व अन्य शिक्षक की छुट्टी कर खुद भी कुछ देर बाद चले गए।
जब इस मामले की शिकायत आला अधिकारी को हुई तो कुछ पल के लिए वो भी हैरान हो गए। वहीं संबंधित प्रधान पाठक को नोटिस देकर इस लापरवाही के मामले में जवाब मांगने की बात कह रहे हैं। विदित हो कि प्रधान पाठक के इस रवैये से स्कूली बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित होने की बात कही जा रही है।
कहने को तो शासकीय स्कूलों में बुधवार 17 अक्टूबर से नवरात्रि व दशहरा की छुट्टी लगने वाली है। पर जैजैपुर विकास खंड में शासन के आदेश से एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर से ही छुट्टी मनाने का दौर शुरु हो गया है। मामला विकासखंड के बेलकर्री प्राथमिक शाला के प्रधान पाठन पारेश्वर जायसवाल के अजीबो गरीब फैसले से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में पिछले कुछ दिनों से डीएमएफ कोटो से ग्राम पंचायत द्वारा एक अन्य भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी ढलाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया गया था। ऐसे में, जब मंगलवार की सुबह जब छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे तो प्रधान पाठक पारेश्वर जायसवाल ने यह कहते हुए छुट्टी दे दी कि कुछ देर बाद नए भवन का ढ़लाई कार्य होना है।
इसलिए मंगलवार को स्कूल बंद रहेगा। प्रधान पाठक की घोषणा के बाद स्कूली बच्चे हंसते खेलते हुए बाहर निकल कर अपने घर को चले गए। स्कूल के अन्य शिक्षक भी चले गए। उसके बाद प्रधान पाठक जायसवाल, स्कूल में ताला जड़ कर कुछ देर बाद खुद भी घर चले गए। सरपंच व प्रधान पाठक की माने तो इस मामले की जानकारी आला अधिकारी को दी गई है। पर विभाग के आला अधिकारी ऐसी किसी जानकारी मिलने की बात से इंकार कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में प्रधान पाठक व सरपंच के बयान भी एक दूसरे के विरोधाभास हैं।
पालकों ने जताई आपत्ति
जब इस मामले में गांव के संबंधित पालकों ने आपत्ति दर्ज करते हुए प्रधान पाठक से स्कूल बंद करने की वजह पूछी तो उन्होंने काफी चौकाने वाला जवाब दिया। प्रधान पाठक की माने तो स्कूल परिसर में ढलाई कार्य को लेकर स्थानीय सरपंच ने उन्हें स्कूल बंद करने को कहा था। इसलिए उन्होंने बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल को बंद कर दिया। पालकों ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारी से मौखिक रुप से की है।
प्रधान पाठक को देंगे नोटिस
स्कूल को अपने सुविधा के अनुसार संचालित करने व बंद करने के मामले को विभाग के आला अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। यहीं वजह है कि उनके द्वारा अब इस मामले में संबंधित प्रधान पाठक को नोटिस देकर जवाब तलब करने की बात कही जा रही है प्रधान पाठक के जवाब के बाद कार्रवाई की दशा व दिशा तय करने की बात कही जा रही है।
-मैंने ही प्रधान पाठक को बोल कर स्कूल बंद कराया है। क्योंकि स्कूल परिसर में ढलाई का कार्य चल रहा था। इसकी जानकारी मैंने व प्रधान पाठक ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है।
-गौरी बाई कंवर, सरपंच, बेलकर्री
-स्कूल परिसर मे निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए सरपंच के कहने स्कूल की छुट्टी किया हंू। संकुल प्रभारी को भी बताया हंू। पर बीईओ से किसी भी प्रकार की बात नहीं हुई है।
-पारेश्वर जायसवाल, प्रधान पाठक, प्रा.शा. बेलकर्री
Published on:
17 Oct 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
