
पुलिस हवा में मार रही हाथ-पैर, सात दिन बाद भी नहीं लगा सराफा व्यवसायियों से लूट का सुराग
जांजगीर-चांपा. जिले में जुलाई माह के अंत में चोरी एवं लूट के छह बड़े मामले सामने आए जिसमें पुलिस को पूरी तरह से परेशान कर दिया है। हालांकि इन मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दिया है। संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारियों को हटाया भी गया है। इसके बाद भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है। हालांकि नए थाना प्रभारियों को नई जगह का ज्ञान लेकर नए सिरे से कार्रवाई करना पड़ेगा। इसके बाद ही मामले का सुराग लगाया जा सकता है।
जुलाई माह का अंत पुलिस के लिए बड़ा खराब रहा। लूट, चोरी, उठाईगीरी सहित अन्य मामलों ने पुलिस को परेशान कर दिया। यह सिलसिला नरियरा के हाईस्कूल में चोरी से हुई है। इसके बाद लगातार एक सप्ताह तक लूट चोरी हुई। लेकिन पुलिस को किसी भी मामले में सफलता नहीं मिल पाई है। जबकि एसपी नीतु कमल ने थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम भी दे दिया है, लेकिन थाना प्रभारी मीटिंग में फूर्ती से काम करने की बात करते हैं बाद में उनका रवैया सुस्त हो जाता है। यही वजह है जिले में लगातार चोरी व लूट की घटनाएं हो रही है।
मुलमुला थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी को लेकर थाना प्रभारी की कुर्सी भी हिल गई। इसके बाद नए थाना प्रभारी को अब नए सिरे से क्षेत्र को समझना पड़ेगा। इसी तरह जिले के 19 थाना में 10 नए थाना प्रभारियों के बदले जाने के बाद उन्हें अपने क्षेत्र को समझने में समय भी लगेगा। इसके बाद ही लूट एवं चोरी मामले में सफलता मिलने की उम्मीद नजर आएगी।
लूट का नहीं लगा सुराग
सारागांव क्षेत्र के रिस्दा पुल के पास 31 जुलाई की शाम सराफा व्यवसायियों से दो लाख 90 हजार की लूट की गुत्थी पुलिस सात दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है। लुटेरों का सुराग लगाने पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैए कोटेतरा से लेकर सारागांव तक जितने भी सीसी टीवी कैमरे लगे हैं सबको खंगाल डालीए लेकिन रात का समय होने के कारण फुटेज साफ नहीं आ रहा है। इसके कारण अब तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों का सुराग बहुत जल्द लगा लिया जाएगा, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद मामले में अब तक किसी तरह का पुख्ता सूचना नहीं मिल पा रही है।
ये मामले भी अनसुलझी
- 23 जुलाई को नरियरा हाईस्कूल में दो लाख की चोरी
- 24 जुलाई बाराद्वार में उठाईगीरी
- 27 जुलाई ग्रामीण बैंक नरियरा में हुई चोरी
- 27 जुलाई संतोषी टाकिज में एक लाख की चोरी
- 30 जुलाई शराब भ_ी चांपा से एक लाख की चोरी
- 31 जुलाई सारागांव में तीन लाख की लूट
लूट एवं चोरी का सुराग लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है। चोरी एवं लूट की गुत्थी बहुत जल्दी सुलझ जाएगी- पंकज चंद्रा, एएसपी
Published on:
05 Aug 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
