30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- आरोपी महिला ने खोला राज, पुलिस से बोली ये बात… इसलिए ससुर को उतारा मौत के घाट, पढि़ए पूरी खबर…

- महिला का पति जम्मूकश्मीर में कमाने खाने गया है तो वहीं मृतक बिदुर की पत्नी की काफी दिनों पहले हो चुकी है मौत

2 min read
Google source verification
Video- आरोपी महिला ने खोला राज, पुलिस से बोली ये बात... इसलिए ससुर को उतारा मौत के घाट, पढि़ए पूरी खबर...

आरोपी महिला ने खोला राज, पुलिस से बोली ये बात... इसलिए ससुर को उतारा मौत के घाट, पढि़ए पूरी खबर...

जांजगीर-जैजैपुर. जैजैपुर थानांतर्गत ग्राम बोड़सरा में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बहू ने अपने वृद्ध ससुर को गैंती से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बहू थाने में आत्म समर्पण करने पहुंच गई। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी।

जैजैपुर पुलिस के मुताबिक बोड़सरा निवासी बिदुर चंद्रा पिता पीलू राम (60) अपने घर में नाती व बहू देवकुमारी (36) के साथ रहता था। महिला का पति जम्मूकश्मीर में कमाने खाने गया है तो वहीं मृतक बिदुर की पत्नी की काफी दिनों पहले मौत हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि ससुर व बहू में काफी दिनों से किसी बात को लेकर अनबन था। घर में बच्चों से भी अपने दादा से पटती नहीं थी। आए दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। शुक्रवार की सुबह घर सूना था। घर में केवल ससुर व बहू थे। हर बार की तरह आज भी दोनों के बीच विवाद हुआ और बहू देवकुमारी ने अपने ससुर बिदुर चंद्रा पर गैंती से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बिदुर की घटना स्थल पर रक्त रंजित शव पड़ा था।

देवकुमारी जब थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचने में देर नहीं की और तत्काल शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। घटना स्थल में लोगों की भीड़ जुट गई है। इधर घटना की सूचना आरोपी महिला के पति को दे दी गई।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम
हत्या की आरोपी महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तब महिला ने बताया कि उसका ससुर उसे अकेला पाकर उससे अवैध संबंध बनाना चाह रहा था। ससुर का कहना था कि मेरे साथ रहकर खुश रहेगी। यह बात महिला को नागवार गुजरी और अपने ससुर का विरोध करने लगी। इसके बाद भी ससुर माना नहीं और जबरदस्ती करने लगा। इसके चलते महिला ने किचन से मिर्च पाउडर लाई और अपने ससुर की आंख में छिड़क दी। इसके बाद पास में रखे गैंती से अपने ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से ससुर की मौके पर ही मौत हो गई।