18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart Meter: अब नहीं होगा करोड़ों का बिजली बिल बकाया, 616 सरकारी दफ्तरों में लगाए गए स्मार्ट मीटर

Smart Meter: 616 सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट लग चुके हैं। रिचार्ज खत्म होने के बाद इन घरों में बिजली भी गुल हो जाएगी। हालांकि अभी यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification
बिजली (Photo Patrika)

बिजली (Photo Patrika)

Smart Meter: जांजगीर-चांपा के सरकारी दफ्तरों में अब करोड़ों का बिजली बिल का बकाया नहीं होगा। बिजली विभाग ने इसकी तोड़ निकाल ली है। सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत हो चुकी है। अब तक 616 सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट लग चुके हैं। रिचार्ज खत्म होने के बाद इन घरों में बिजली भी गुल हो जाएगी। हालांकि अभी यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई है। पहले पूरे जिले में सरकारी, घरेलू में सहित सभी जगह लगने के बाद रिचार्ज करना ही पड़ेगा। तभी दफ्तरों या घरों में बिजली सुचारू रूप से चलेगी। हालांकि अभी स्पष्ट आदेश केन्द्र सरकार से नहीं आया है।

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज कर कर दी है। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ अब जिले के सरकारी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की गई है। जांजगीर व सक्ती जिले मिलाकर सरकारी दफ्तर 8 हजार 243 है।

जहां सभी जगह स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। चांपा से सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट लगाने की शुरूआत की गई। जिले में अब तक 616 सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लग चुका है। साथ ही यह काम तीव्र गति से चल रहा है। सभी सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसलिए अभी शहरी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का स्लो है।

सभी सरकारी दफ्तरों में 31 जुलाई तक लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि बहुत स्पीड में स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे हैं। क्योंकि घरेलू उपभोक्ताओं के लगाने पर कई परेशानी का सामना करना पड़ता था, कभी मिलते ही नहीं थे या फिर विरोध का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन सरकारी दफ्तरों में कोई झंझट नहीं है। इसलिए रफ्तार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है।

डरें नहीं उपभोक्ता, दुरूस्त होगी बिलिंग

स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में फैली विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में चांपा डीई अजय भारद्वाज ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर से न केवल बिलिंग सुधरेगी, बल्कि अपनी जरूरत के अनुसार इसे प्रीपेड में भी बदला जा सकेगा। इससे स्वत: बिल जनरेट होगा। रीडिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता को विभिन्न जानकारियां भी सुलभ होंगी। अभी घरों में लगे इलेक्ट्रानिक मीटर में कई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

62 हजार घरों में लगाए जा चुके स्मार्ट मीटर

सक्ती व जांजगीर जिले में अब तक ६२ घरों में स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके हैं। फिलहाल वर्तमान में सरकारी दफ्तरों में ज्यादा फोकस किया जा रहा है। सक्ती व जांजगीर जिले में सभी सरकारी दफ्तर, घरेलू मिलाकर कुल 3 लाख 25 हजार 874 स्मार्ट लगना है।

सक्ती व जांजगीर जिले में लगना है स्मार्ट मीटर

3 लाख 25 हजार 874

अब तक कितने स्मार्ट मीटर लगे

62 हजार

सरकारी दफ्तरों में 616

सरकारी दफ्तरों में भी स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे हैं। अब तक ६१६ स्मार्ट मीटर लग चुका है। इस माह अंतिम तक सभी सरकारी दफ्तरों में लगाने का लक्ष्य है।

अजय भारद्वाज, डीई, चांपा