
Death
जांजगीर-चांपा. सिटी कोतवाली अंतर्गत भगत चौक जांजगीर में सोमवार की रात 10.30 बजे पैसे की लेन-देन पर प्रमोद राठौर व पिता निरंजन राठौर ने विष्णु निर्मलकर व उसके बेटे गौरीशंकर पर चाकू चला दिया। इससे दोनों गम्भीर अवस्था में ंखून से लथपथ होकर कोतवाली पहुंचे।
कोतवाली पुलिस ने उन्हें खून से लथपथ देख इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां रास्ते मे विष्णु निर्मलकर (70) की मौत हौ गई। वहीं उसका बेटा गौरीशंकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गौरीशंकर की हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स रेफर किया गया है।
इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि प्रमोद राठौर व निरंजन राठौर ने खुद हत्या की वारदात को अंजाम दिया और खुद के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए विष्णु निर्मलकर व गौरीशंकर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंच गए। घटना की नजाकत को भांपते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों को अपने पास बिठा लिया। रात से लेकर अभी तक कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से मैराथन पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शाम तक हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
यह है घटना की वजह
बताया जा रहा है कि प्रमोद राठौर व उसका पिता ब्याज में पैसे देने का काम करते हैं। विष्णु निर्मलकर का प्रमोद के साथ रुपए पैसे का लेन देन का विवाद था। रात को दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और प्रमोद राठौर ने अपने पिता निरंजन राठौर के साथ विष्णु निर्मलकर व उसके बेटे गौरीशंकर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। चाकू के हमले से विष्णु की कुछ देर बाद मौत हो गई वहीं गौरीशंकर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका अपोलो में इलाज चल रहा है।
Published on:
25 Sept 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
