
रास्ता रोक किराना व्यापारी से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए की लूट
डभरा. किराना व्यापारी से दो युवकों ने बुधवार की रात डेढ़ लाख रुपए लूटकर (Loot) ले भागे। घटना फगुरम चौकी की है। लूट की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन 18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
देवरघट्टा निवासी विकास अग्रवाल (30) ग्राम धुरकोट में किराना दुकान संचालित करता है, जो हर रोज की तरह 11 दिसंबर की शाम 7 बजे धुरकोट का दुकान बंद कर पत्नी के साथ छोटा हाथी में वापस घर लौट रहे थे। उनके द्वारा आते समय रास्ते में आरकेएम पावर प्लांट कंपनी के पास रुक कर कुछ ग्राहकों को किराना सामान दिए। जैसे ही आरकेएम पावर प्लांट से सामान देकर आगे क्रशर मशीन के पास रात 8 बजे पहुंचे ही थे कि सड़क पर दो बाइक सवार युवकों ने सड़क पर वाहन के सामने अड़ा दिए। जैसे ही विकास अग्रवाल ने गाड़ी रोका लुटेरे युवकों ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर दिया।
Read More: टिकटॉक में प्रेमिका का किसी दूसरे लड़के साथ वीडियो देख बौखलाए प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश
मारपीट कर विकास अग्रवाल से नगद एक लाख 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। वाहन में तोडफ़ोड़ की। इससे व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ। वहीं किराना व्यापारी के दो कर्मचारी वाहन के पीछे-पीछे मोटरसाइकिल से आ रहे थे।
Read More: दो मासूम बच्ची को एक साल से बना रहा था हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई आरोपी को 20 साल की कारावास की सजा
उन्होंने भी लुटेरों से बीच बचाव किया तो लुटेरों ने उनके साथ भी मारपीट की। विकास अग्रवाल व पत्नी पिंकी अग्रवाल के साथ अपनी जान बचाकर किसी तरह पुलिस चौकी फगुरम रात में पहुंचे और आपबीती बताई। वहीं पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। पुलिस द्वारा अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
Published on:
12 Dec 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
