26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात नौ बजे इस सड़क पर खड़ी थी मौत, बाइक चालक को ले गया अपने साथ

- पुलिस ने प्रशासन की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने शव को उठाने दिया

2 min read
Google source verification
jaisalmer news

रात नौ बजे इस सड़क पर खड़ी थी मौत, बाइक चालक को ले गया अपने साथ

जांजगीर-चांपा. डभरा थानांतर्गत ग्राम कोसमझर के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक का चालक अनियंत्रित होकर टकरा गया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोग मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम करने वाले थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार की रात नौ बजे की है।

डभरा पुलिस के मुताबिक कोसमझर के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। ट्रक में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। सोमवार की रात बाइक चालक चारपारा निवासी कन्हैया लाल पिता मोहरी लाल ट्रक से टकरा गया। वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ काफी संख्या में जुट गई। पुलिस शव को उठाना चाह रही थी, लेकिन लोग आक्रोशित होकर शव को उठाने नहीं दे रहे थे। लोगों का कहना था कि ट्रक चालक द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जाए, तभी शव को उठाने दिया जाएगा। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन से वे मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने प्रशासन की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने शव को उठाने दिया। इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Read News : दस उम्मीदवारों ने अपना नाम लिया वापस, चुनावी दंगल में अब 88 प्रत्याशी

भारी वाहनों में नहीं नियमों का पालन
सड़क पर फर्राटे मार रहे भारी वाहनों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियम के मुताबिक भारी वाहनों के पीछे रेडियम या रिफ्लेक्टर लगा होना चाहिए। ताकि पीछे से आ रहे वाहनों को आगे के वाहन चालक देख सके। इस तरह की दिक्कतें तब आती है जब भारी वाहनों के चालक सड़क किनारे वाहनों को खड़ी कर दिए होते हैं। सामने वालों को दिख नहीं पाता और वे सीधे घुस जाते हैं। डभरा की घटना भी कुछ इसी तरह की थी।